अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: वीमेन्स कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता एवं एनएसएस पदाधिकारी डॉ नितिका सिंह के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने भाषण कविता और पोस्टर के माध्यम से लोगों में जागरूकता को बढ़ाने का कार्य किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नीतिका सिंह ने कार्यक्रम का संचालन एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुनीता सिन्हा ने ईच वन टीच वन के सिद्धांत पर काम करके लोगों को शिक्षित करने की बात कही। डॉ स्मिता झा ने कहा कि शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है इसके प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ वंदना कुमारी ने किया। मौके पर डॉ विजय कुमार गुप्ता ,प्रोफेसर सुरेश शाह, डॉ स्मिता झा ,डॉ कुमारी अनु, डॉ स्नेहलता, डॉ स्वाति कुमारी ,तथा प्रिया, अनुष्का ,पंखुड़ी , आर्या ,अंजलि आदि शिक्षक एवं छात्राएं मौजूद थी ।

Related Articles

Back to top button