सीटी स्कैन के लिए दूसरे जगह भेजकर होता है अवैध राशि की उगाही

सीटी स्कैन के लिए दूसरे जगह भेजकर होता है अवैध राशि की उगाह


जे टी न्यूज, समस्तीपुर: आप बीमार है क्या अगर डॉक्टर ने आपको सिटी स्कैन लिखा है तो आपको यह सुविधा सदर अस्पताल समस्तीपुर में नही मिलेगा । सदर अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन है लेकिन वहा के कर्मी खराब होने का बहाना बना कर आपको निजी सिटी स्कैन सेंटर भेजकर आपसे मोटी राशि की उगाही करेंगे। बिजली का बहाना बनाकर मरीजों को दूसरे जगह भेजकर अवैध राशि कमाने का धंधा अवैध रूप से जारी है। जब समस्तीपुर के सिविल सर्जन को जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन के लिए जरनेटर का प्रवधान है। जब इस बारे में टेकनिशियन ने उपाधीक्षक ने जांच पड़ताल की तो सच पाया है इस संबंध में ऋषि कुमार कल के परिवारजन बतलाया 11 बजे से लेकर 3:00 बजे तक मरीजों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। सिविल सर्जन का भी मानना है कि इतने बड़े लोग का यह सिटी स्कैन है में इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button