*इंडियन फेडरेशन ऑफ फार्मा जेनरिक का वार्षिक समारोह का सफल आयोजन*

*इंडियन फेडरेशन ऑफ फार्मा जेनरिक का वार्षिक समारोह का सफल आयोजन*


नई दिल्ली। इंडियन फेडरेशन ऑफ फार्मा जेनरिक का वार्षिक समारोह का आयोजन एयरोसिटी में होटल हॉलिडे में किया गया जिसमे जेनरिक पर काम करने वाली सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया और दवाइयों पर काम करने वाली कम्पनी के कर्मचारियो मे अपने-अपने विचार- रखे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश जयसवाल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ डॉ. ईश्वर रेड्डी द्वारा दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।इस बैठक में भारत में जेनेरिक मार्केटिंग करने वाली सभी कंपनियां भाग ले रही हैं जिनमें सिप्ला, वॉकहार्ट, इंटास, ज़ाइडस बायोकेम लीफोर्ड, जर्मन रेमेडीज़,कैडिला फार्मा, ग्लेनमार्क, लेबोरेट और कई अन्य बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

दवा कम्पनी के प्रतिनिधियो ने अपने विचार में कहा हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को लाभ अपने सद्स्यों के कल्याण के साथ गुणवत्तापूर्ण जैनेरिक दवाएं प्रदान करना है। हम सभी दवा कम्पनीयो को ऐसी नीति बनाने के लिए सरकार के साथ काम करने की जरूरत है। इस अवसर सर्व औषधि स्टोर प्रा.लि. के चेयरमैन अरिदमन जैन का कहना है कि हम सभी लोग मिलकर कर प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करे जिससें हमारे देश की उन्नति हो सके। कार्यक्रम में राकेश अरोड़ा अध्यक्ष, संजय गुप्ता संयुक्त सचिव तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button