बिहार पुलिस परीक्षा का केंद्र दरभंगा में पड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए भीम आर्मी ने की रात्रि विश्राम की व्यवस्था

बिहार पुलिस परीक्षा का केंद्र दरभंगा में पड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए भीम आर्मी ने की रात्रि विश्राम की व्यवस्था

दरभंगा (नफीस करीम): राज्य भर में बिहार पुलिस भर्ती का पहले चरण का 12 जनवरी से परीक्षा शुरू है. इससे पहले परीक्षा सेन्टर गृह जिला ही होता था, लेकिन कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए इसबार सरकार ने बिहार पुलिस अभ्यर्थियों का परीक्षा सेन्टर दूसरे अलग अलग जिले में कर दिया है. हलांकि ज्यादा ज्यादा दूर परीक्षा सेन्टर पड़ने से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी भी होगी.
वहीं इसके मद्देनजर दरभंगा भीम आर्मी ने छात्रों के हित के लिए बिहार पुलिस अभ्यर्थियों का दरभंगा जिले में पड़ने वाले सभी परीक्षार्थियों के रहने का व्यवस्था भीम आर्मी जिलाध्यक्ष भोला पासवान के नेतृत्व में राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास के अधीक्षक डॉ० विष्णुदेव मोची, डॉ० कामेश्वर पासवान, छात्र नायक राजेश पासवान, भीम आर्मी जिला सचिव ज्ञानन्द पासवान, दिलिप बैठा और राजेश राम ने मिलकर की है।


आपको बता दें कि इसबार सिर्फ नवादा जिले के अभ्यर्थियों का ही दरभंगा में परीक्षा केंद्र पड़ा है, और दरभंगा जिले के सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र नवादा

जिला में पड़ा है।
दरभंगा आ रहे नवादा के अभ्यर्थी दरभंगा अम्बेडकर छात्रावास में जाकर फ्री में रात्रि विश्राम कर सकते हैं. अगर अम्बेडकर छात्रावास खोजने में दिक्कत हो तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 9570286482
साथ ही भीम आर्मी दरभंगा जिलाध्यक्ष भोला पासवान के द्वारा, दरभंगा के अभ्यर्थियों को भी नवादा में विश्राम के लिए व्यवस्था करवा दी गई है. अगर नवादा में भी निशुल्क विश्राम करना चाहते हैं तो, इसी नंबर पर संपर्क करें 9570286482

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष भोला पासवान ने बताया कि यह व्यवस्था इसलिए किया गया है की बहुत छात्र ऐसे हैं जिसको ठहरने की व्यवस्था नहीं होता है वह रेलवे स्टेशन या किसी खुले आसमान में सोना पड़ता था और वैसे भी अभी ठंड भी बहुत हैं ठंड को देखते हुए यह संगठन छात्र के हित में ठंड से बचने के लिए रात्रि विश्राम का व्यवस्था

किया।
एड्रेस: राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास, मुगलपुरा दरभंगा

Related Articles

Back to top button