यूआर कॉलेज में अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने किया हंगामा पैसा वापसी का निर्णय पर छात्र हुए शांत

यूआर कॉलेज में अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने किया हंगामा पैसा वापसी का निर्णय पर छात्र हुए शांत


जे टी न्यूज़, रोसड़ा/समस्तीपुर : शहर के यूआर कॉलेज रोसड़ा में इंटरमीडिएट के छात्रों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 30 अक्टूबर से आयोजित होने वाली सेंट अप परीक्षा के नाम पर 250 रुपया की अवैध तरीका से उगाही करने के मामले में छात्रों द्वारा काफी हंगामा किया गया।छात्रों ने इंकलाब जिंदाबाद,छात्र एकता जिंदाबाद,इंटरमीडिएट के छात्रों से 250 रुपया अवैध उगाही करना बंद करो,छात्रों से वसूली गई अवैध राशि वापस करना होगा,आवाज दो हम एक हैं,कॉलेज प्रशासन तेरी मनमानी नहीं नहीं चलेगी,हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है आदि नारें लगाए गए।

मौके पर छात्र संगठन एसएफआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य अवनीश कुमार इस मामले को लेकर प्राचार्य से मिलने गए तो प्राचार्य अपने कक्ष में उपस्थित पाए गए।इसके बाद कॉलेज के वर्सर सह प्रभारी प्राचार्य विनय कुमार से मिलकर छात्रों से अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाने व छात्रों से वसूली गई राशि वापस करने की मांग किए।जिस पर उन्होंने तत्काल छात्रों से अवैध वसूली पर रोक तो लगा दिए किंतु रुपया वापस की बात पर मुख्य प्रभारी प्राचार्य द्वारा निर्णय 26 अक्टूबर को करने बात कही गई।जिसके बाद सैकड़ों छात्र अपने घर वापस लौट गए। वहीं छात्र नेता अवनीश कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,शिक्षा विभाग या विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस परीक्षा में छात्रों से राशि वसूली करने का कोई आदेश या अनुमति कॉलेज प्रशासन को नहीं है।

यदि कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों की वसूली गई अवैध राशि वापस नहीं की जाती है तो इसके लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा।जिसकी सारा दिन में वारी कॉलेज प्राचार्य की होगी। मौके पर अन्य छात्र संगठन के छात्रनेता के अलावा राहुल कुमार,सौरभ कुमार,विवेक कुमार,शिवशंकर कुमार,अभिषेक कुमार, मिंटू कुमार सहित सैंकड़ों छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button