बच्चों व अभिभावको को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता : दीप्ति

बच्चों व अभिभावको को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता : दीप्त

क्लब की पूर्व मंडलाध्यक्ष ने किया सभा को संबोधित
इनर व्हील क्लब का कार्यक्रम सम्पन्न

छपरा ।इनर व्हील क्लब ऑफ छपरा के तत्वावधान में शहर के दहियांवा टोला बाईपास रोड स्थित दलित बस्ती में क्लब द्वारा संचालित विद्यालय के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया।साथ ही,शिक्षा के प्रति उन्हें जागृत किया।


क्लब की अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष एवं जय प्रकाश विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की आचार्या डॉ. दीप्ति सहाय ने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने की उचित सलाह देते हुए इसके महत्व पर सविस्तार अपनी बात को रखी।

उन्होंने खासकर अभिभावकों को बताया कि इसके लिए आप सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है तभी बच्चे आगे बढ़कर शिक्षा सही ढंग से ग्रहण कर सकते है।


इस मौके पर क्लब की वरीय सदस्य आशा शरण,रानी सिन्हा अलका जैन,किरण सहाय,सोनी गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने भी अपना अपना विचार प्रकट किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में क्लब की अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने क्लब के निर्देश के आलोक में आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि क्लब द्वारा समय समय पर सामाजिक,सांस्कृतिक ,शैक्षिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम होते रहते है तथा समाज के अभिवंचितो,असहायों,गरीबो की सेवा करने के प्रति यह क्लब संवेदनशील रहता है।

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा का एक अलग महत्व है जिसे इनकार नहीं किया जा सकता।

अंत में,धन्यवाद ज्ञापन वीणा शरण ने किया तथा सभी आगन्तुक अभिभावकों एवं सदस्यों के प्रति क्लब की तरफ से आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button