शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाय.

शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाय.
अशोक कुमार राय

समसतीपुर ::-समस्तीपुर शहर के चकनुर मे शहीद राजेन्द्र साह, सुखदेव राय, कालीचरण राय का शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रुप मे मनाया गया, भाकपा- माले के वरिष्ठ नेता कामरेड मो0 सरफराज आलम ने झंडोतोलन किया,

झंडोतोलन के बाद एक सभा की गई सभा की अध्यक्षता खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान ने किया, सभा को संम्बोधित खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेन्द्र राय, निर्माण मजदूर यूनियन जिला सचिव अशोक कुमार, राजकुमार चौधरी, मो0 सरफराज आलम, अनिल चौधरी,कृष्णा दास, विमलब पासवान, महेश पासवान, सकल राय, मो0 कम्मो, रामलाल राम, रामचन्द्र पासवान आदि नेताओं ने संम्बोधित किया !

जीवछ पासवान ने अपने संबोधन मे कहा शहीद साथियों का अधूरे सपना को पुरा करने के लिए हम सभी साथियों को संकल्प लेना होगा गरीब भूमिहीनों, दबे, कुचलों सोषित पिडीतों के आंदोलन को आगे बढाने की जरूरत है देश के अंदर भाजपा मोदी, शाह की सरकार ने NRC, CAA लाकर देश के दलितों , पिछड़े,अल्पसंख्यकों को बड़े दायरे मे NRC, CAA कानून मे लाकर देश से नागरिकता खत्म कर डिटेंशन सेंटर होम मे रखा जायेगा और विदेशी घोषित किया जाएगा यह मोदी, साह का मनसूबा है यह काला कानून देश की जनता कभी लागू नही होने देगी इसके लिए मजदूर किसान छात्र नौजवानों का आंदोलन जारी है, जारी रहेगा, दूसरी ओर बिहार की सरकार बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए, जल जीवन हरियाली योजना लाकर गरीबों को उजारा जा रहा है, इस सभा मे संकल्प लिया जाता है भाकपा माले एंव खेत मजदूर सभा खेग्रामस आंदोलन करेगी!

Related Articles

Back to top button