शहीद कामरेड राजेश हांसदा के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए संकल्प सभा

शहीद कामरेड राजेश हांसदा के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए संकल्प सभा

जे टी न्युज, मधेपुरा :- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मुरलीगंज प्रखंड के लोकल सचिव रजनी भूमि संघर्ष का योद्धा युवा नेता शहीद कामरेड राजेश हांसदा के हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तारी तथा अन्य मांगों को लेकर 3 दिसंबर को प्रसादी चौक, रजनी में विशाल संकल्प सह प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। सभा से पहले आदिवासी अपना परम्परागत हथियार तीर धनुष के साथ नया नगर से प्रतिरोध मार्च निकाल कर अपने मांगों से संबंधित राजेश हंसदा के हत्यारों को गिरफ्तारी करने करने कई गगन चुंगी नारे के सभा स्थल पर पहुंचे जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता प्रो राम शरण यादव, एंव संचालन का मनोरंजन सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए माकपा केन्द्रीय कमिटी सदस्य कामरेड अवधेश कुमार ने कहा कि कामरेड राजेश हांसदा की हत्या स्थानीय भू माफिया पुलिस गठजोड़ के सांठगांठ से हुआ है। रजनी में 50 बर्षों से भूमि संघर्ष‌ चल रहा है। यहाँ 1970-72 में ही करीब 250 एकड़ जमीन जो सिलिग की थी। आदिवासी, महादलित‌ और गरीब वर्ग के सौकड़ों परिवार घर बना कर जोत आबाद कर गुजर बसर करने लगा उन गरीबों को बटाईदारी का काग़ज़ भी अदालत से मिली। लेकिन सामंतो भूमाफिया फर्जी केवला निकाल कर उन बटाईदारों को डराने धमकाने लगा और जमीन खाली करने का दबाव भी बढाने लगा इस दौरान राजेश हांसदा को‌ कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गई। अगर समय रहते मधेपुरा जिला का प्रशासन ध्यान दिया रहता तो राजेश की हत्या नही होती। पुरे राज्य में हमारी पार्टी के द्वारा सिलिंग वाली जमीन पर गरीबों का घर बनाया गया है जिसे प्रशासन कई स्थानों पर उजारने की कोशिश करते हैं। हमारी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हम मांग करते हैं कि सभी भूमिहीनों को बास के लिए 10 डिसमिल जमीन सरकार दे और पहले से बसे हुए गरीबों को अबिलम्ब बासगीत का पर्चा दे। माकपा विधायक दल के नेता का. अजय कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी सदन के बाहर और भीतर गरीबों को बास की जमीन मिले और बर्षो से जोत रहे बटाईदारी बाली जमीन के लिए लड़ते आ रही है। ‌ये क्या बात है अपराधी घूम रहा है और गरीबों के अधिकार‌ के लिए लड़ने वाले आदिवासी नेता जो जमीन की लड़ाई लड़ रहा था उसकी हत्या हो जाता है और प्रशासन अभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करते हैं। हमारी पार्टी ने कहा है कि डी बंदोपाध्याय के अनुसार बिहार में 22 लाख एकड़ सिलिग वाली जमीन को सरकार तुंरत बांटे अन्यथा आन्दोलन तेज होगा। बिहार विधानसभा में प्रमुखता से आवाज उठाएंगे अगर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सीपीआई (एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रामपरी ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद कामरेड राजेश हांसदा की हत्या 23 अक्टवर 2023 को ही होता है जो कि बहुत दुखद है हत्या का एक महिना से भी अधिक समय बित गया लेकिन अभी तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि अपराधी भूमाफिया के साथ पुलिस प्रशासन का पुरी तरह से मिलिभगत है। रजनी के महादलित आदिवासी के द्वारा 50 बर्षो से काबिज सिलिग वाली जमीन पर यह पहला हत्या नहीं है इससे पहले 1985 में राजेश हांसदा के पिता बाबूलाल हांसदा, और मंगल टुडु की हत्या जमीनदार के गुंडों ने निर्ममता पूर्वक कर दी। फिर 2000 ई में कपलेशवर दास की हत्या‌ होती है लेकिन तब भी गरीब बटाईदार संघर्ष जारी रखा और किसी की दाल नही गलने दी। इस संकल्प सभा के माध्यम से हमारी पार्टी मांग करती है कि 1/ मुरलीगंज थाना काणड संख्या 451/23 के सभी अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तार करे। 2/ शहीद कामरेड राजेश हांसदा की विधवा पत्नी को 25 लाख मुआवज और सरकारी नौकरी 3/ भूमाफिया के द्वारा फर्जी केवला को रद्द करो 4 /शहीद की विधवा पत्नी और सभी गवाहों को सुरक्षा प्रदान करो। 5/ सरकारी घोषणा के मुताबिक सभी भूमिहीनों को बास के लिए 5 डिसमिल जमीन मुहैया कराने वहीं पार्टी राज्य कमिटी सदस्य का. रणधीर यादव ने कहा आए दिन अपराधियों को पुलिस प्रशासन संरक्षण दे रहे हैं राजेश हंसदा के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने कि मांग को लेकर वामपंथी पार्टी द्रारा मधेपुरा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शनकारियों के उपर उल्टे फर्जी मुकदमे में फसाने का काम करते हैं ऐसे अधिकारी के उपर उचित कार्रवाई करने कि मांग करता हूं जिला सचिव मंडल सदस्य,कृत नारायण यादव, कृष्ण कुमार यादव, कमलेशवरी साह, राजेन्द्र यादव, शयाम सुन्दर यादव, श्यामा नन्द गिरी, गजेंद्र यादव, कैलाश ऋषि देव जिला कमिटी के सदस्य उपेन्द्र मेहता, बंमबंम पंडित, नारायण मंडल, अखिलेश यादव, विजय यादव,बैजनाथ यादव, मनीष यादव, नरेश यादव, दारुणा पंडित, सत्यनारायण दास, रानी देवी, अशोक यादव, ललन यादव, विजेंद्र दास और शहीद राजेश हांसदा की पत्नी रंजू हांसदा भी अपनी विचार व्यक्त किया और शहीद कामरेड राजेश हांसदा के तैलचित्र पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button