विद्यालय में अभिभावक-अध्यापक परिषद की बैठक का आयोजन

विद्यालय में अभिभावक-अध्यापक परिषद की बैठक का आयोजन

जे टी न्यूज़ , सासाराम (रोहतास) : संत जोसेफ स्कूल परिसर में बच्चों के शैक्षिक उन्नति के लिए अभिभावक-अध्यापक परिषद की बैठक आयोजित हुई। इसमें अभिभावकों ने रुचि के साथ भाग लिया और बच्चों के स्कूल से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। स्कूल डायरेक्टर संतोष कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा-दसवीं बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रखने एवं अच्छी तैयारियो के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मुख्यालय सासाराम स्थित न्यू एरिया में एक सीनियर ब्रांच बहुत जल्द बनाया जाएगा। जिससे सी.बी.एस.ई. (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड), न्यू दिल्ली द्वारा +12 तक का मान्यता प्राप्त लिया जाएगा। वाइस प्रिंसिपल के. बी. सिन्हा ने बताया कि माता-पिता को पीटीएम बैठकों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इससे हमारे शिक्षकों और अभिभावकों को एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने और इससे निश्चित रूप से छात्रों की शैक्षणिक रुचि को बढ़ावा मिलता है। एकेडमिक इंचार्ज किरण कश्यप ने बताया कि शिक्षक बच्चों के दूसरे माता-पिता के रूप में कार्य करते हैं और कक्षा में हर दिन घंटो तक उनका निरीक्षण करते हैं। और बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अभिभावक गण भी अपनी बातें रखते हुए कहा कि स्कूल की ओर से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर संतोष कुमार, वाइस प्रिंसिपल के. बी. सिन्हा, एकेडमिक इंचार्ज किरण कश्यप, अकाउंटेंट शिवांगी कुमारी, संगम कुमारी, स्कूल शिक्षक सनी कुमार, हरेंद्र सिंह, अमन कुमार, राघवेंद्र सिंह, शिक्षिकाओं में शशि प्रकाश, पूजा पांडेय, प्रियल गुप्ता, स्कूल के अभिभावक गण सहित बच्चे भी उपस्थित थे। pallawi kumari

Related Articles

Back to top button