*जिले के थाना ओपी के दरोगा श्रीराम दुबे का घुस लेते वीडियो हुआ वायरल, विभागीय कार्रवाई शुरू। रमेश शंकर झा के साथ नाविन कुमार वर्मा, समस्तीपुर बिहार।*

 

रमेश शंकर झा के साथ नाविन कुमार वर्मा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के एसपी हरप्रीत कौर नाराज दिखी अपने ही विभाग के दारोगा के कारनामे से। एसआई का घूस लेते वायरल वीडियो होने पर एसपी हरप्रीत कौर ने लिया कड़ा एक्शन, संज्ञान में आते ही घूस लेने वाले एसआई को त्वरित करवाई किया गया। वहीँ पूछताछ के पश्चात आरोपी एसआई से उसका मोबाइल व पिस्तौल छीन लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी हरप्रीत कौर ने मौके पर कहा कि आरोपी एसआई पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है। इस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।वायरल वीडियो में घूस लेने वाले एसआई के द्वारा डीएसपी को भी रुपया देने की बात कहे जाने पर डीएसपी भी आ गए है शक के घेरे में। एसपी के मुताबिक डीएसपी भी हैं जांच के घेरे में है।साथ मे आईजी पंकज दरार भी पहुचे थे थाना पर, उनके सामने में सारा करवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button