नगर पंचायत आईएएस कार्यपालक ने निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे कचरे देख विफरे 

नगर पंचायत आईएएस कार्यपालक ने निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे कचरे देख विफरे 

जे टी न्यूज़, जयनगर : नगर पंचायत के आईएएस कार्यपालक पदाधिकारी पार्थ गुप्ता ने स्टेशन रोड स्थित वार्ड 5 में खुले नाले व साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शहर में नगर पंचायत की कर के अतिक्रमण की शिकार है इसको लेकर जल्द ही विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। वहीं ईओ ने वार्ड 5 में जगह जगह कुड़े व कचरे देख विफर पड़े। कहा तुंरत कचरे हटाओ। उनके निर्देश के उपरांत सफाई कर्मी हरक्कत में आयी। तथा कचरे को तुरंत हटा दिया गया। ईओ ने मोहल्ले के लोगो से भी नियमित सफाई पर फीडबैक लिया। ईओ ने कहा कि साफ सफाई नियमित करने का सख्त निर्देश दिया। मोहल्ले के लोगो ने चलंत जर्जर मुत्रालय पर ध्यानाकृष्ट कराया कि जिसकी नियमित रूप से साफ सफाई नही होने से बदबु से लोग परेशान है। ईओ ने मुत्रालय की जर्जरता आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ईओ ने सड़क के चारमुहाने पर लगे नप के बोर्ड का अवलोकन किया। लोगो ने उन्हें बताया कि बोर्ड के कारण आसपास के दुकानदारो को परेशानी हो रही है। तथा सड़क नाहक में अतिक्रमित है। बता दें कि नव पदस्थापित आईएएस ईओ के के द्वारा ज्वाइन करते ही शहर के विकास साफ सफाई एवं सौंदर्यकरण से व विकास को लेकर उम्मीद बढ़ी है। Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button