प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर दर्जनों दुकानदारों पर जुर्माना लगाया

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर दर्जनों दुकानदारों पर जुर्माना लगाया

जे टी न्यूज़, जयनगर (संटू नायक ):

जयनगर शहर में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को आईएएस सह कार्यपालक पदाधिकारी पार्थ गुप्ता, डीएसपी बिपलब कुमार ने मेन रोड में सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमण करने वाले दर्जनों दुकानदारों पर जुर्माना लगाया सड़क किनारे गलत ढंग से वाहन पार्क करने वाले वाहनों को नगर पंचायत के ट्रैक्टर पर जप्त कर लिया गया।।सड़क किनारे दुकान करने वाले दुकानदारों को निर्देश दिया गया अपने दुकान का सामान दुकान के अंदर रखें सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें। इस संबंध में एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हर हाल में शहर से अतिक्रमण को शतप्रतिशत हटाया जाएगा। लगातार हो रहे शहर में जाम की समस्या एवं सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान सड़क पर रखने एवं चलंत दुकानदार के द्वारा एक ही जगह अपनी दुकान लगाकर सामान बेचने के कारण सड़क पर अतिक्रमण की की समस्या उत्पन्न हो गई है। साथ ही दुकानदारों को बताया गया की उनके यहां जो ग्राहक गाड़ी से सामान खरीदने के लिए आते हैं। उन सभी ग्राहकों के गाड़ी सड़क किनारे ठीक से लगवाने की जिम्मेवारी दुकानदारों की है की गाड़ी को ठीक ढंग से सड़क किनारे लगवाएं। एवं जो भी व्यक्ति बात पर अपने वाहन लगा कर अतिक्रमण करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। शहर को जाम एवं अतिक्रमण से मुक्त करने को लेकर अतिक्रमण अभियान अभी लगातार चलेगा। हटाने के बाद भी यदि अतिक्रमणकरियो ने फिर से अतिक्रमण लगाया तो ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हर हाल में ट्रैफिक नियम का पालन करना जरूरी है जिससे जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button