मुजफ्फरपुर 18 जून 2019
रिपोर्ट : राजीव रंजन ।
मुजफ्फरपुर : जिले के मुरौल प्रखंड के मुरौल गांव के हल्का संख्या 4 के हल्का कर्मचारी रविंद्र कुमार सिंह के भ्रष्ट आचरण के कारण अंचल कार्यालय की बदनामी होने पर अंचलाधिकारी पवन कुमार झा ने उक्त कर्मचारी से स्पष्टीकरण की मांग की है। बता दें कि कई महीनों से दाखिल खारिज के लिए ग्रामीणों के द्वारा ऑनलाइन किए जाने के बाद भी हल्का कर्मचारी रविंद्र कुमार सिंह के द्वारा अवैध राशि की मांग की जा रही है ।
वही कई ग्रामीणों के द्वारा अवैध राशि नहीं देने के कारण दाखिल खारिज की प्रक्रिया को उलझा कर रखा जा रहा है । जिसकी शिकायत कई ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर किया। जिसपर अंचलाधिकारी पवन कुमार झा ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए राजस्व कर्मचारी रविंद्र कुमार सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की है।