यात्री सुरक्षा ऑपेरशन के अंतर्गत 01 मोबाइल चोर को आरपीएफ़ और जीआरपी द्वारा किया गया गिरफ्तार

यात्री सुरक्षा ऑपेरशन के अंतर्गत 01 मोबाइल चोर को आरपीएफ़ और जीआरपी द्वारा किया गया गिरफ्तार

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) मंगलवार को गाड़ी संख्या-18612 डाउन वाराणसी रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस सासाराम प्लेटफार्म संख्या 03 पर समय 18/47 बजे आई, तथा अपने नियमित ठहराव के बाद समय 18/49 बजे खुलने के क्रम में एसीपी का हॉर्न देकर खड़ी हो गई। तत्पश्चात निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में ड्यूटी में तैनात अधिकारी सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी के साथ प्रधान आरक्षी राकेश कुमार कन्नौजिया द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी को अटेंड करने के क्रम में ही एक व्यक्ति को पीड़ित कोच से उतरकर भागते हुए देखा और जिसे ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेल थाना सासाराम के स्टाफ के सहयोग से उक्त व्यक्ति को घेरकर प्लेटफार्म नंबर 3 के फुट ओवर ब्रिज के पास घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़ने के बाद उक्त व्यक्ति से पूछने पर उसने उक्त गाड़ी के कोच संख्या एस 02 से चोरी कर एक अदद सैमसंग कंपनी का हरा लाइट कलर मोबाइल पैटर्न लगा हुआ को लेकर भागना बताया। जिसे मौके पर ही समक्ष गवाहन तलाशी व जप्ती बनाई गई। बाद में समस्त कागजी कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार व्यक्ति आलोक कुमार पटेल उम्र करीब 20 वर्ष पिता भीम कुमार सिंह निवासी घटाव थाना कुदरा जिला कैमूर (बिहार) को समस्त, कागजात बरामद मोबाइल के साथ राजकीय रेल थाना सासाराम को सुपुर्द किया गया। जहां उक्त मोबाइल के स्वामी अचिन चक्रवर्ती उम्र 25 वर्ष निवासी बेगुन कोडर थाना कोटशिला जिला पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) द्वारा एक लिखित प्राथमिकी दी गई। जिसके आधार पर राजकीय रेल थाना सासाराम द्वारा कांड पंजीकृत किया गया।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button