सात सूत्री मांगों के समर्थन में शाखा डाकपाल का अनिश्चितकालीन हड़ताल
सात सूत्री मांगों के समर्थन में शाखा डाकपाल का अनिश्चितकालीन हड़ताल

जे टी न्यूज, खजौली : खजौली डाकघर परिसर में बुधवार को अपने सात सूत्री मांगों की समर्थन में शाखा डाकपाल का दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा। हड़ताल कार्यक्रम शाखा डाकपाल शंकर कुमार सिह के नेतृत्व में हो रहा है। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नही होने तक हड़ताल जारी रहेगा। इन लोगों के हड़ताल पर जाने से आम जनों को डाकघर से संबंधित समस्याओं की निदान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सात सूत्री मुख्य मांगों में कर्मियों को 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ दिया जाय, नियमित कर्मचारियों के समान 1 जनवरी 2016 से टीआरसी (समय संबंधित निरंतरता भत्ता) का 12, 24 और 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तर्कसंगत निर्धारण, वरिष्ठ नागरिकों / वंचिंग के लिए वेटेज वृद्धि, समयबद्ध वित्तीय उन्नयन सहित कमलेश चंद्र समिति की सभी सकारात्मक सिफारिशों का तत्काल कार्यान्वयन किया जाय,समूह बीमा कवरेज को 5 लाख रूपये तक बढ़ाया जाय, विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता में जीडीएस ग्रेच्युटी में वृद्धि हो , 180 दिनों तक की सवैतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाना और उसका नगदीकरण करने की मांग शामिल है । साथ ही
जीडीएस और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान। सेवाओं को बढ़ाने और तेज करने के लिए सभी शाखा कार्यालयों (बीओ) को लैपटॉप, प्रिंटर और ब्राडबैंड नेटवर्क पहुंच प्रदान करें। जहां भी लागू हो, एसडीबीएस (सेवा निर्वहन लाभ योजना) में जीडीएस और विभाग के योगदान को 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करें और सभी सेवानिवृत्त जीडीएस को तदर्थ पेंशन प्रदान करें। सभी प्रोत्साहन योजनाओं / प्रणालियों को समाप्त करें और जीडीएस द्वारा किए गए सभी कार्यों, जैसे आईपीपीबी, पीएलआई, बचत योजनाएं और एमजीएनआरईजीएस को उनके कार्यभार मूल्यांकन में शामिल करें। समान कार्य/कार्यभार के लिए समान वेतन के सिद्धांतों के तहत 5 घंटे के काम के लिए नियोजित नए कर्मचारियों को कार्यभार के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि और टीआरसीए जैसे टीआरसीए देने में सभी भेदभाव समाप्त करे। जीडीएस और नियमित कर्मचारियों के लिए वार्षिक वेतन वृद्धि निकालने में एकरूपता सुनिश्चित करें। मौके पर बीपीएम अजीत कुमार सिंह, जयप्रकाश कुमार ,अजय कुमार सिंह, देवनारायण शाह, बिलट शाह, राजन कुमार, सच्चितानंद सिंह, संजीव झा, मदन कुमार सिंह, बालेश्वर यादव, रामकरण पासवान, राजीव कुमार, सहित सभी खजौली प्रखंड के जीडीएस गर्मी हड़ताल पर बैठ गए हैं।
Pallawi kumari
