फाईनेंश कर्मी को हथियार के भय दिखाकर लुटने वाला दो अपराधी गिरफ्तार भेजा गया जेल

फाईनेंश कर्मी को हथियार के भय दिखाकर लुटने वाला दो अपराधी गिरफ्तार भेजा गया जेल

जे टी न्यूज़ , केसरिया/पू०च० : फाईनेंश कर्मी को हथियार के बल पर लुटने वाला दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में चकिया डी एस पी शतेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 12 दिसम्बर को 16बजकर 50मिनट पर थाना क्षेत्र के गोपी छपरा पंचायत के सागर चुरामण मे एल एण्ड टी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के भय दिखाकर लुटने वाला दो अपराधी को गिरफ्तारी कर आज जेल भेज दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सागर चुरामन से बेलवा माधव जाने वाली सड़क में पोखरा के पास मंगलवार को एल एण्ड टी फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर आठ हजार नकद व एक एब्ल्यूट मशीन लूट ली गई। जानकारी मिली कि घटना में संलिप्त अपराधियों को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन करते हुए घटनास्थल पर भेजा गया। जहाँ से दो अपराधी भोपतपुर अहीरौलिया के राजकुमार राम व मुन्ना कुमार राम को हिरासत में लिया गया। इन अपराधियों के पास से एक बाइक, एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल एक अपराधी अहीरौलिया का दिलखुश कुमार भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एसआई अनिता कुमारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button