राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय में एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम”का आयोजन

राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय में एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम”का आयोजन

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय,समस्तीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा नव नामांकित स्वयंसेवकों के लिए “एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम”का आयोजन किया गया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम को पांच सत्रों में बांटा गया था। सबसे पहले प्रथम, उद्घाटन सत्र का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रौशन,जूलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ बबीना सिंहा और डॉ निकेंद्र कुमार तथा एनएसएस वालंटियरस के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।फिर एनएसएस वालंटियर ने एनएसएस गीत से सभी का स्वागत किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की और एनएसएस वालंटियर रंजन कुमार और रोहित कुमार ने मंच संचालन किया। द्वितीय, परिचय सत्र में, नव नामांकित एनएसएस वॉलिंटियर्स का एक– दूसरे से परिचय करवाया गया। तृतीय, भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित परिचय सत्र का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रौशन ने एनएसएस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, एनएसएस लक्ष्य,एनएसएस प्रतीक चिन्ह,एनएसएस मोटो – not me but you, एनएसएस स्वयंसेवकों का दायित्व के बारे में विस्तार से चर्चा किया, साथ ही उन्होंने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ समाज के प्रति जवाबदेह बनाना भी है ताकि एक वालंटियर के रूप में कार्य करते-करते उनके अंदर नेतृत्व क्षमता का गुण उभर आए। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि एक स्वयंसेवक को कम से कम दो वर्ष में न्यूनतम 240 घंटे के लिए समाज कार्य करना होता है। जंतु विज्ञान की सहायक प्राध्यापक डॉ बबीना सिंहा ने कहा कि एनएसएस लोगों के साथ मिलकर कार्य करने तथा समाज को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हैं। जंतु विज्ञान के ही सहायक प्राध्यापक डॉ निकेंद्र कुमार ने भी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एनएसएस से जुड़कर समाज सेवा में अपनी भागीदारी निभाना जैसे पौधारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान,सड़क सुरक्षा, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना आदि के प्रति जागरूक करने की अपील की। महाविद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर रंजन कुमार जो राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग ले चुके हैं,उन्होंने अपने शिविर के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि एनएसएस, एक वालंटियर को न सिर्फ महाविद्यालय के स्तर पर बल्कि उसे राष्ट्र के स्तर पर भी अपनी पहचान बनाने का मौका देता है। चतुर्थ सत्र में,पूर्व एनएसएस वालंटियर चंद्रभानु,मीनाक्षी और अनवरी अंजुम तथा वर्तमान स्वयंसेवक रंजन कुमार तथा रोहित कुमार सभी ने मिलकर एनएसएस नव नामांकित वॉलिंटियर्स को एनएसएस लक्ष्य गीत, सद्भावना गीत तथा एनएसएस ताली का अभ्यास करवाया ताकि आगे जो भी एनएसएस से संबंधित कार्यक्रम हो उसमें सभी एनएसएस के नियमों के अनुसार ही कार्य कर सकें। पांचवें सत्र में,एनएसएस की विगत समय में हुए एकदिवसीय कार्यक्रम, एनएसएस विशेष शिविर और राष्ट्रीय एकीकरण से संबंधित कुछ वीडियो क्लिपिंग दिखाई गई जिसमें प्रमुख है स्वच्छता अभियान का नाटक, शौचालय निर्माण का नाटक, शराबबंदी से संबंधित नाटक इत्यादि। इस मौके पर नीतीश,रिचा, स्नेहा, चंदन, हिमांशु, चमन, शिवम,राहुल, मुस्कान, मनीषा, बाबुल, बेबी, नेहा, गुड़िया, संस्कृति, वर्षा, शिवानी, श्वेता, मुस्कान, सुनैना, अमरजीत,रानी, अनीश, घनश्याम,अमित,कुंदन,उज्जवल साकेत इत्यादि स्वयंसेवकों ने भाग लियाऔर अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।

Related Articles

Back to top button