कामरेड राजेंद्र राम की अध्यक्षता में अंचल परिषद की बैठक संपन्न

कामरेड राजेंद्र राम की अध्यक्षता में अंचल परिषद की बैठक संपन्न

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : अंचल परिषद की बैठक पार्टी कार्यालय बंगाली टोला में कामरेड राजेंद्र राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम भाकपा केरल राज्य के राज्य मंत्री कामरेड के राजेंद्रन, उपेंद्र राय, हरे कृष्णा पोद्दार, एवं गोविंदपुर के मजदूर नेता मोहम्मद नसीब, कामरेड राम कलित राय के निधन पर 2 मिनट का शोक रखा गया।
अंचल सचिव राम उतार ठाकुर एवं जॉइंट सेक्रेटरी महेंद्र राय ने कार्य प्रतिवेदन रखा जिस पर कई साथियो ने अपना अपना बिचार रखा बैठक को भाकपा के राज सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो ने संबोधित करते हुए वर्तमान केंद्र सरकार के वादा खिलाफी एवं बिहार के जनगणना रिपोर्ट के बाद बिहार की आर्थिक बदहाली को दर करने के लिए राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने एवं मनरेगा एवं बास भूमि तथा किसानों के धान खरीद एवं भुगतान सुचारू रूप से करने हेतु सभी प्रखंड पर दिनांक 21.12.2023 को आहूत धरना प्रदर्शन ब्लॉक पर सफल करने का आग्रह किया गया, तथा इस बीच सभी पंचायत के बास भूमिहिनो की सूची बनाने का निर्णय लिया गया।
वंचित परिवारों को शौचालय अनुदान की राशि को भुगतान करो, वीरधा अवस्था पेंशन राशि को 3000 प्रतिमा दिलाया जाए, प्रधानमंत्री पक्का आवास की राशि 3 लाख रुपया दिया जाए बिशनपुर मलाटोली वार्ड नंबर 5 एवं 6 को जल जमाव निकासी हेतु S.H- 55 के दोनों तरफ नल का निर्माण अभिलंब किया जाए
बैठक में राम उतार ठाकुर, महेंद्र राय, जगदीश राय, सत्यनारायण पासवान, राजेंद्र प्रसाद राय, मोo मुन्ना, लक्ष्मण सहनी,नंद किशोर राय, वीर नंदन राय, गंगा राम रजक, मुर्तुजा अंसारी, देवन दास, संतोष कुमार, अर्जुन कुमार, आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button