एम एल सी महेश्वर सिंह के निजी कोष से मोतिउर्रहमान एजुकेशन हाल का फैशल रहमान ने किया शिलान्यास 

एम एल सी महेश्वर सिंह के निजी कोष से मोतिउर्रहमान एजुकेशन हाल का फैशल रहमान ने किया शिलान्यास 

जे टी न्यूज़, केसरिया/पू०च० : एम एल सी महेश्वर सिंह के निजी कोष से मदरसा में बनने वाले मोतिउर्रहमान एजुकेशनल हाल का पुर्व विधायक फैशल रहमान ने सोमवार को शिलान्यास किया ।कौमीएकता फ्रंट द्बारा आयोजित पूर्व राज्य सभा सदस्य स्व मोतिउर्रहमान की 16 वीं पुण्यतिथि समारोह।यह कार्यक्रम केसरिया स्थित मदरसा में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में विभिन्न दल के लोग शामिल हुए। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने स्व रहमान के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।उसके बाद सभा को संबोधित करते हुए विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने कहा कि स्व रहमान से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है।

वे हमेशा दलितों, गरीबों व समाज की मुख्य धारा से वंचित लोगों की सेवा में लगे रहते थे। केसरिया से उनका गहरा लगाव था। वहीं श्री सिंह ने केसरिया महोत्सव के आयोजन पर कहा कि इस आयोजन में स्थानीय बुद्धिजीवी व सामाजिक लोगों को दरकिनार कर दिया गया। ये आयोजन पूर्व में जब भी होता था स्थानीय लोगों को मान सम्मान दिया जाता था। वहीं स्व रहमान के पुत्र पूर्व विधायक फैसल रहमान ने कहा कि पूर्व सांसद स्व रहमान क्षेत्र में अनवरत विकासात्मक कार्य किया। उन्होंने सभी वर्ग व समुदाय को एक साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे। कार्यक्रम का अध्यक्षता कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष एवं जदयू नेता वसील अहमद खां एवं संचालन चुनु सिंह ने किया।सभा को जदयू प्रदेश सचिव राजकिशोर ठाकुर, कैप्टन अब्दुल हमीद, मोहिबुल हक, रवींद्र सिंह बेरुआर ,पूर्व नपं मुख्य पार्षद रजनीश कुमार पाठक, कॉंग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अफसर खान, सीताराम यादव, ने सम्बोधित किया।मौके पर नेजाम खां, राजद नेता हातिम खां, अजीत कुमार सहनी, सदाब अहमद खां, नितेश चंद्रवंशी, युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष हामिद रजा, पप्पू पाण्डेय, सुनील सिंह, फारुख आजम, वीरेंद्र राय, हरिशंकर पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button