रामपट्टी गांव में लोहार समाज मिलन समारोह का आयोजन

रामपट्टी गांव में लोहार समाज मिलन समारोह का आयोजन

जे टी न्यूज़, दरभंगा/सिंहवाड़ा : राजो पंचायत के रामपट्टी गांव में लोहार जाति मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षित समाज का संकल्प लेकर लोहार जाति को दलित की श्रेणी में लाने के साथ संगठित होने का आह्वान किया।मौके पर लोहार समाज के जिला अध्यक्ष ललन ठाकुर ने कहा कि सामाजिक व राजनितिक प्रतिष्ठा को कायम रखने को लेकर सबसे पहले लोहार समाज को अपने अधिकार की मांग को लेकर संगठित होना होगा। आर्थिक रूप से कमजोर लोहार जाति को दलित की श्रेणी में लाने के लिए संघर्ष की जरूरत है।शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर सरकारी सेवक के रूप में जो हमारा आंकडा है वह संतोष जनक नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की कमी के कारण सम्पूर्ण भारत में लोहार जाति की चिंताजनक स्थिति है। केन्द्र व राज्य सरकार से हम संगठन के माध्यम से यह मांग करते हैं कि हम सभी लोहार समाज की पांच सूत्री मांग पत्र पर ध्यान आकृष्ट कर विकास की मुख्य धारा के साथ न्याय संगत फैसला किया जाए। डा.रामजी विश्व कर्मा ने कहा भारतीय संस्कृति में लोहार जाति अपने परंपरागत तकनीक (हुनर)के माध्यम से स्वरोजगार कर रहा है लेकिन सरकारी स्तर पर आर्थिक सहयोग नहीं मिल रहा है जिसके कारण आज तक समाज किसी भी क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं बन सका है।रोजगार हमारी पैतृक संपत्ति नहीं होती तो आज हमलोग सबसे अधिक आर्थिक रूप से कमजोर होकर जीवन यापन करने को मजबूर होना पङता।रविवार को एक दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर लोहार समाज के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत शर्मा ने आगत अतिथियों का पाग चादर व पुष्प से सम्मानित कर कहा जाति का संगठित होना लोहार समाज की पूंजी के साथ मजबूती भी है।हम अपनी मांग को लेकर सङक से सदन तक संघर्ष करेंगे।आज रामपट्टी गांव से हम इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेते हैं।मौके पर संतोष कुमार, भजन मिस्री,अरूण शर्मा,भजन मिस्त्री, किशोरी ठाकुर, विश्वनाथ शर्मा,राम प्रसाद शर्मा,शत्रुधन शर्मा,शंकर शर्मा, राकेश शर्मा,अशोक शर्मा,अनिल शर्मा ने विचार व्यक्त कर संगठित होने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button