रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय की छात्रा नेहा गणतंत्र दिवस की परेड में होगी सम्मिलित

रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय की छात्रा नेहा गणतंत्र दिवस की परेड में होगी सम्मिलित

10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से लौटने पर महाविद्यालय में किया गया अभिनंदन

 

जे टी न्यूज, दरभंगा(विष्णुदेव सिंह यादव) : इस वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में बालिकाओं का जलबा रहेगा । नारी शक्ति द्वारा कर्तव्य पथ पर परेड प्रदर्शित किया जाएगा । जिसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बिहार के प्रत्येक विश्वविद्यालय से स्वयं सेविका का चयन कर उतराखंड शिविर में भेजा गया था । एनएसएस के तहत कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से भी कुल 6 प्रतिभागियों का चयन कर इस शिविर में भेजा गया था । यह शिविर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय,भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा 21 से 29 नवम्बर तक देव संस्कृति विश्वविद्यालय उतराखंड में आयोजित किया गया । 6 राज्यों से 200 स्वयं सेवकों ने इस शिविर में सहभागिता । अन्तिम परिणाम में बिहार से चार प्रतिभागियों का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया । जिसमें बिहार से नेहा सिंह का भी चयन हुआ है । जो केएसडीएसयू के अन्तर्गत महारानी अधिरानी रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय की शास्त्री द्वितीय वर्ष की छात्रा है । मूलतः नेहा दरभंगा सदर गंगवारा की रहने वाली है ।

मंगलवार को महाविद्यालय द्वारा नेहा सिंह को इस सफलता से लिए फूल की माला पहनाकर स्वागत किया गया । प्राचार्य डॉ.दिनेश झा ने कहा कि हमारे महाविद्यालय सहित संस्कृत क्षेत्र के लिए यह गौरव का विषय है । वहीं महाविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी डॉ.मुकेश प्रसाद निराला ने नेहा का अपने कामों के प्रति समर्पण व त्याग का यह फल है कि हमारी छात्रा देश के गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर हमलोगों का मान बढ़ाएगी ।

महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ.रामसेवक झा,डॉ.निशा.डॉ.मैथिलीकुमारी, प्रियंका तिवारी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे । इधर विश्वविद्यालय में भी कुलपति प्रो. शशिनाथ झा,,कुलसचिव डॉ.दिनानाथ साह,डॉ.सुधीर कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने नेहा को बधाई दी है ।

Related Articles

Back to top button