विकसित भारत संकल्प रथ मधुबनी जिले के जयनगर बस्ती पंहुचा 

विकसित भारत संकल्प रथ मधुबनी जिले के जयनगर बस्ती पंहुचा 

जे टी न्यूज, जयनगर: संकल्प रथ के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित कल्याणकाकारी योजनाओ की जानकारी दी गयी !कार्यक्रम मे केंद्रीय सूक्ष्म, मध्यम, लघु उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रशाद सिंह वर्मा उपस्थित थे !इस अवसर पर स्वास्थ कैम्प व विभिन्न बैंक के काउंटर लगाये गये थे !लोगो को केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी !कार्यक्रम मे विभिन्न योजनाओ के लाभार्थी सहित आम लोग उपस्थित थे !केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के सपने को साकार करने के लिये ये रथ हर जगह घूम रही है !

केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने के साथ ही लाभार्थी का फीडबैक लेने का काम इस संकल्प यात्रा मे किया जा रहा है !

वही आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी प्रमिला ने बताया की आयुष्मान कार्ड होने से हमलोग मुफ्त मे इलाज करा सकते है !वही गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थी ने बताया की अन्न योजना से हमलोगो को बहुत लाभ मिला है !केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा उज्जवला योजना के तहत नया कनेक्शन व गैस चूल्हा भी वितरित किया गया !कार्यक्रम को खजौली भाजपा विद्यायक अरुण शंकर प्रसाद ने भी सम्बोधित किया !

Related Articles

Back to top button