बिहार के बेटे रामकुमार को अल्फा उग्रवादियों से मुक्त कराने की मांग

जे.टी.न्यूज़ ,

समस्तीपुर राजद के प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज बुधवार को समस्तीपुर सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री , केन्द्रीय गृह मंत्री , बिहार के मुख्यमंत्री , अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा बिहार के गृह सचिव से खानपुर प्रखंड के हरिपुर घाट निवासी वीणा कुमारी के पति रामकुमार (अलौली , खगड़िया) को अल्फा उग्रवादियों के चंगुल से सकुशल रिहा कराने की मांग किया है l प्रेस को सम्बोधित करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि खानपुर प्रखंड के हरिपुर घाट निवासी वीणा कुमारी के पति रामकुमार विगत 04 वर्षो से अरुणचल प्रदेश के चांगलांग जिला में एक निजी कम्पनी में रेडियो ऑफिसर के पद पर कार्यरत है l विगत 21 दिसंबर 2020को उल्फा उग्रवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था l

उग्रवादियों द्वारा बार-बार 15 करोड़ रुपये फिरौती के रूप में माँगा जा रहा है l अल्फा ने धमकी दिया है कि अगर 16 फरवरी तक फिरौती की राशि नहीं मिलने पर 17 फरवरी को रामकुमार की हत्या कर दी जायेगी l रामकुमार की पत्नी वीणा कुमारी तथा उनके ससुर रामकुमार दिवाकर ने प्रधानमंत्री , गृह मंत्री , बिहार तथा अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अपेक्षित पहल करने की मांग की है l लेकिन अब तक भारत सरकार और बिहार सरकार के कोई भी पदाधिकारी पीड़ित वीणा कुमारी से मिल कर न्यायोचित पहल का भरोसा नहीं दिलाया है l राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यह सरकार की संवेदनशून्यता का परिचायक है l उन्होंने कहा कि मामला बेहद गंभीर है लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा बिहार व अरुणाचल प्रदेश की सरकार की ओर से अब तक आवश्यक व अपेक्षित पहल नहीं किया जाना बेहद आश्चर्चयजनक, दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है l

राजद के प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इस मामले में केन्द्र सरकार तथा अरुणाचल सरकार से बात करनी चाहिए तथा बिहार के बेटे रामकुमार की सकुशल रिहाई का प्रयास करना चाहिए l उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूर्णतः असफल है l देश में चहुं ओर भय , आतंक , भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है l उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री , केन्द्रीय गृह मंत्री , अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री , बिहार के मुख्यमंत्री व बिहार के गृह सचिव से रामकुमार को अल्फा उग्रवादियों से मुक्त कराने की मांग किया l राजद विधायक ने कहा कि इस मामले से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी को अवगत कराया जाएगा तथा नेता प्रतिपक्ष अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करेंगे l प्रेस वार्ता में राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , भाकपा जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद मुन्ना , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज दास, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, राजद नेता रंजीत कुमार रम्भू , पीड़ित परिजन , पत्नी वीणा कुमारी व उनके दोनों बच्चे , ससुर रामकुमार दिवाकर तथा उनके ग्रामीण भी मौजूद थे l

 

Related Articles

Back to top button