जीविकोपार्जन के लिए टीबी से पीड़ित महिला को दिया गया सिलाई मशीन 

जीविकोपार्जन के लिए टीबी से पीड़ित महिला को दिया गया सिलाई मशीन 

जे टी न्यूज,खजौली:

सीएचसी खजौली में रविवार को टीबी विभाग(आरएनटीसीपी) के तत्वावधान में टीबी ग्रसित एमडीआर के महिला मरीज को जीविकोपार्जन के लिए मुफ्त में सिलाई मशीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ज्योतींद्र नारायण के हाथो दिया गया। इस प्रकार के रोगों से ग्रसित महिला रोगियों को आईआईएच एनजीओ को सरकार की ओर से नामित किया गया है। जिनके ओर से इस बीमारियों से ग्रसित चिन्हित रोगियों को स्वरोजगार के लिए दुकान

लघु व्यवसाय एवं सिलाई मशीन मुहैया कराया जाता है ताकि वह स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से मजबूत बन सके।

सिलाई मशीन मिलने से टीबी ग्रसित मरीज ने खुशी व्यक्त की है । टीबी का सफल उपचार सीएचसी में उपलब्ध है। अगर किसी मरीज में टीबी बीमारी की शिकायत हो तो वे सीएचसी में इसका उपचार करा सकते है। सरकार की ओर से टीबी मरीजों को मुफ्त दवा के साथ समुचित सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। मौके पर

दंत चिकित्सक शाहिद इकवाल, बीएचएम रचना भट्ट,काउन्सलर पिंकू कुमारी, एस टी एस स्वेता कुमारी, सीसीएच रानी कुमारी, लेखपाल पल्लवी कुमारी, बीएमई राजन प्रसाद रजत, डीओ बबलू कुमार के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी और लाभार्थी मरीज के साथ उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button