सप्ताहव्यापी जनसंकल्प अभियान का 24 जनवरी को समस्तीपुर से शुभारंभ करेंगे का० दीपंकर भट्टाचार्य

सप्ताहव्यापी जनसंकल्प अभियान का 24 जनवरी को समस्तीपुर से शुभारंभ करेंगे का० दीपंकर भट्टाचार्य

 

सोशलिस्ट- कम्युनिस्ट एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रबल हिमायती थे कर्पूरी ठाकुर- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

 

जे टी न्यूज़, ताजपुर/समस्तीपुर : पूर्व मुख्यमंत्री स्व० कर्पूरी ठाकुर के जयंती 24 जनवरी से महात्मा गॉंधी के शहादत दिवस 30 जनवरी तक सप्ताहव्यापी “संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ- भाजपा हटाओ, देश बचाओ” पदयात्रा का शुभारंभ भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य समस्तीपुर से करेंगे। वे ताजपुर के राजधानी चौक से यात्रा में शामिल होंगे।

यात्रा कर्पूरी ठाकुर के जन्मभूमि पितौझिया होते हुए समस्तीपुर मुख्यालय पहुंचकर जन संकल्प सभा में बदल जाएगी। इसे का० दीपंकर भट्टाचार्य समेत कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेता संबोधित करेंगे। फतेहपुर वार्ड-11 में मंगलवार को आयोजित भाकपा माले लोकल कमिटी की बैठक को बतौर पर्यवेक्षक संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा।

बैठक की अध्यक्षता लोकल कमिटी सचिव मनोज कुमार सिंह ने की। विजय कुमार सिंह, अनील कुमार सिंह, रंजीत सिंह, बिपिन कुमार सिंह, कौशल प्रसाद सिंह, उपेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजनारायण सिंह, अमरजीत कुमार आदि ने की। 18 जनवरी को खेग्रामस के प्रखंड- अंचल पर प्रदर्शन में भागीदारी दिलाकर सफल बनाने, 20 जनवरी को रसोईया का बीआरसी पर धरना को सफल बनाने,

24 जनवरी को जन संकल्प सभा को सफल बनाने, 26 जनवरी को संविधान के प्रस्तावना का पाठ करने, 27 जनवरी को फतेहपुर वार्ड-11 से पदयात्रा निकालने समेत कई अन्य आदोलनात्मक निर्णय लिया गया।

लोकल सचिव मनोज कुमार सिंह ने उक्त सभी कार्यक्रम को तन- मन- धन से सफल बनाने का अह्वान उपस्थित कार्यकर्ताओं से किया।

Related Articles

Back to top button