एक सप्ताह में वाहन चेकिंग करके 35 हजार रुपए वसूले गए 

एक सप्ताह में वाहन चेकिंग करके 35 हजार रुपए वसूले गए

जे टी न्यूज़, जयनगर :

जयनगर पुलिस ने एक सप्ताह में शहर के अलग-अलग जगह से कमला रोड,शहीद चौक,वाटरवेज चौक, कमला बराज,पेट्रोल पंप पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दर्जन भर से अधिक बाईकरो से करीब 35 हजार रुपए जुमार्ना वसूले गये।

बिना हेलमेट, इश्योरेंस फेल समेत अन्य कागजी अनिमियता पर जूमार्ना लिए गये। जो ऑनलाइन हेण्ड डिवाइस के माध्यम से लिया गया।

 

थाना प्रभारी अनूप कुमार, एएसआई मनोज कुमार,एसआई मुकेश कुमार,एएसआई रामजी सिंह पैंथर मोबाइल के राहुल राहुल कुमार ने पुष्टि किया है।

 

Related Articles

Back to top button