पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां ने अनुकम्पा के आधार पर 16 निम्न वर्गीय लिपिक एवम 1स्वीपर पद पर किया बहाल 

पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां ने अनुकम्पा के आधार पर 16 निम्न वर्गीय लिपिक एवम 1स्वीपर पद पर किया बहाल

वेतनमान एवं अन्य भत्ते सहित दो वर्षों के परीक्ष्यामान अवधि पर औपबंधिक रूप से किया गया नियुक्त :कुलसचिव

 

जे टी न्यूज, पूर्णियां:

पूर्णियाँ विश्वविद्यालय द्वारा गठित अनुकम्पा समिति के अनुशंसा एवं 13वीं अभिषद की बैठक दिनांक : 18.12.2023 के कार्यावली संख्या 03 के निर्णयानुसार पूर्णियाँ विश्वविद्यालय,

पूर्णियाँ के क्षेत्राधीन अंगीभूत महाविद्यालयों में सेवाकाल में मृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पाल्यों को विभिन्न महाविद्यालयों में स्वीकृत एवं रिक्त पद पर उनके पदनाम व विहित वेतनमान एवं अन्य भत्ते सहित राज्य सरकार के अनुमोदन की प्रत्याशा में दो वर्षों के परीक्ष्यामान अवधि पर औपबंधिक रूप से नियुक्त किया गया।

इस आशय की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलासचिव प्रो. डा. घनश्याम राय ने बताया कि इनका मासिक वेतन एवं भत्ता का भुगतान राज्य सरकार से राशि उपलब्ध होने पर किया जायेगा। योगदान के लिये किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

निम्न वर्गीय लिपिक टंकक में बहाल होने वालों में मुकेश कुमार पिता : स्व० पवन कुमार सिंह , नितीश भारद्वाज पिता : स्व० गौरी कान्त झा, सिद्धार्थ राजन

पिता : स्व० अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रसनजीत बोस

पिता : स्व० विश्वनाथ बोस, कौशल कुमार,पिता : स्व० कामता प्रसाद यादव, सोनी कुमारी,पति : स्व० रामसोहित मंडल ,पवन कुमार ऋषिदेव

 

पिता : स्व० उत्तमलाल ऋषिदेव,

अखिलेश कुमार,पिता : स्व० नाथुनी मुखिया, कुमार आनंद,

भाई ,कुमार अनंत,रूपेश कुमार

पिता : स्व० श्यामचन्द्र यादव,

सोनी कुमारी,पिता : स्व० राजेन्द्र चौहान, रिंकी कुमारी,पति : स्व० उदय कुमार, निशि सिंह,पिता : स्व० अरविन्द कुमार, श्याम कुमार,पिता : स्व० प्रभात प्रसाद चौरसिया, अमरजीत कुमार,

पिता : स्व० बृजनंदन पंडित,

आशुतोष कुमार,पिता : स्व० अवधेश कुमार मिश्रा हैं। जबकि

पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के अभिषद की 13 वीं बैठक दिनांक : 18.12.2023 के कार्यावली संख्या 05 के निर्णयानुसार कुन्दन कुमार, माता : स्व० मुनिया देवी, डी. एस. कॉलेज, कटिहार को डी. एस. कॉलेज,

कटिहार में कार्यालय परिचारी (स्वीपर) के स्वीकृत एवं रिक्त पद पर की गई। इस बाबत कुलपति के आदेश के आलोक में कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर सभी पाल्यों को महाविद्यालय भी आवंटित कर दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button