जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने को लेकर जदयू ने की बैठक

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने को लेकर जदयू ने की बैठक

जे टी न्यूज, कटिहार:

जनता दल यूनाइटेड व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ महानगर के जिला अध्यक्ष यशस्वी कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार की स्थानीय अग्रसेन भवन में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे मंच संचालन का कार्य महानगर के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह ने किया।

आयोजित बैठक में आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100 वी जयंती पर आयोजित विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने के ऊपर विचार विमर्श किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि कटिहार के लोकप्रिय संसद दुलाल चंद्र गोस्वामी सहित अन्य मुख्य अतिथियों द्वारा जदयू के हर प्रकोष्ठ से अधिक से अधिक पधाधिकारी और कार्यकर्ताओं के पटना जाकर उक्त कार्यकम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।

जेडीयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के महानगर जिला अध्यक्ष यशस्वी कुमार अग्रवाल ने बताया की कटिहार जिला सहित सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में जदयू व्यवसाय के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन अधिक से अधिक सीट जीतने का काम करेंगे।

गोरतलब है की जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वावन पर पटना में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए यह बैठक आयोजित किया गया ।

इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्रीय प्रभारी मंत्री सह पूर्व विधान पार्षद भूमि पाल राय, क्षेत्रीय प्रभारी जितेंद्र यादव, जेडीयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गरोड़िया, सूरज प्रकाश राय, संजीव श्रीवास्तव, सुशील सुमन, कटिहार जेडीयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निरंजन पोद्दार,

महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, जिला महासचिव राजीव कुमार पूर्व, शाहिद इकबाल , संजय राय, गौरव उजाला ,जय कुमार यादव, सावित्री देवी ,अशरफ अली, हासिम अंसारी, सौरभ कुलकर्णी, मनोज अग्रवाल, पंकज गुप्ता, रमेश केडिया, राजेश चमरिया, विकास मुकीम, कुमार अमित, संजय कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार , गौरव केडिया, पप्पू यादव, अतुल कुमार, मोहम्मद सोहेल, मुकेश कुमार , आस नारायण, राजदेव, तारिणी कुमार आदि जदयू के प्रतिनिधि मौजूद थे। वही पटना चलने की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता में काफी उत्साह था।

 

Related Articles

Back to top button