संपूर्ण जिले में हर्ष एवं उल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

संपूर्ण जिले में हर्ष एवं उल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

मुख्य समारोह की सभी तैयारियाँ पूर्ण

 

जे टी न्यूज, मधुबनी(विष्णुदेव सिंह यादव): संपूर्ण जिले में हर्ष एवं उल्लास के वातावरण में गणतंत्र दिवस मानये जाने को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2024 को जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसमें सबसे पहले पूर्वाहन 9:00 बजे माननीय मंत्री मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग सह प्रभारी मंत्री मधुबनी जिला श्रीमती लेशी सिंह द्वारा वाटसन उच्च विद्यालय के प्रांगण में जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल पर ध्वजारोहण किया जाएगा।

मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाएंगी आकर्षक झांकियां।

इसके बाद पूर्वाहन 9:55 पर समाहरणालय में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

इसके उपरांत 10:10 पर अनुमंडल कार्यालय सदर, मधुबनी में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्वनी कुमार द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम होगा।

10:20 पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में उप विकास आयुक्त, विशाल राज द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

10:30 पर जिला परिषद, मधुबनी के कार्यालय में जिला परिषद परिषद अध्यक्षा, श्रीमती बिंदु गुलाब यादव द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

10 बजकर 40 मिनट पर जिला पदाधिकारी द्वारा रेड क्रॉस भवन पर ध्वजारोहण किया जाएगा। 10:50 पर नगर आयुक्त, नगर निगम मधुबनी,

अनिल चौधरी नगर निगम कार्यालय पर तिरंगा फहराएंगे। 11:05 नगर थाना के थानाध्यक्ष द्वारा नगर थाना परिसर में तिरंगा फहराया जाएगा और 11:20 में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा पुलिस लाइन मधुबनी में ध्वजारोहण किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त पूरे जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी महादलित टोलो में पूरे हर्षोल्लास एवं उत्सव के वातावरण में टोला बुजुर्ग द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा,जिसमे प्रभारी मंत्री सहित जिले के पदाधिकारी भी भाग लेंगे। _शम्भुआर ग्राम के महादलित टोला के टोला बुजुर्ग सुरेंद्र दास* *प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में झंडोतोलन करेंगे।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों,गणमान्य,

अधिकारियों,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी प्रतिनिधियों सहित तमाम जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाई दी है।

उन्होंने कहा है कि जिले वासियों के सहयोग से मधुबनी जिला समाजिक सौहाद्र,

शांतिपूर्ण एवं विधि व्यवस्था_ के वातावरण में प्रगति की राह पर सदैव अग्रसर रहेगा।

Related Articles

Back to top button