संविधान_लोकतंत्र पर फासीवादी तानाशाही हमले के खिलाफ प्रतिरोध की बहुरंगी ताकतें एकमंच पर आ रही हैं-श्याम पंडित
संविधान_लोकतंत्र पर फासीवादी तानाशाही हमले के खिलाफ प्रतिरोध की बहुरंगी ताकतें एकमंच पर आ रही हैं-श्याम पंडित

जे टी न्यूज़, मधुबनी(राजू प्रसाद): कर्पूरी ठाकुर और वामपंथी आंदोलन की भूमि बिहार में सामाजिक -आर्थिक न्याय आंदोलन नया अध्याय गढ़ रहा है-श्रवण राम*

भाकपा-माले द्धारा 24 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक संचालित “संबिधान बचाओ -लोकतंत्र बचाओ ” जन अभियान के तहत बेनीपट्टी के अंबेडकर चौक से भाकपा-माले कार्यकर्ताओं द्धारा पदयात्रा निकाली गई जो लोहिया चौक पर जाकर समाप्त हुआ.

पदयात्रा करते हुए भाकपा-माले के बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कहा कि जाति गणना,आरक्षण के दायरे का विस्तार और नौजवानों को नौकरी देने का देशभर में रिकॉर्ड बनाने वाली महागठबंन सरकार से भाजपा पूरे देश में घिर गई थी,इसलिए उन्होंने पलटीमार नीतीश को मोहरा बनाकर एकबार फिर सामाजिक न्याय और लोकतंत्र पर हमला बोल दिया है।

मंडल आयोग की घोषणा के समय जिस तरह भाजपा ने कमंडल का खेल खेला,वही खेल बिहार में दोहराया गया है।नीतीश के महाविश्वासघात को बिहार बर्दास्त नही करेगा और नीतीश_भाजपा से बिहार की जनता 2024 में बदला लेगी. पद यात्रा को संबोधित करते हुये खेग्रामस के बेनीपट्टी प्रखंड संयोजक श्रवण राम ने कहा कि आज घर घर में,हर चौक चौराहे पर नीतीश कुमार के एकबार फिर पलटी मारने की चर्चा है।लोग कह रहे हैं कि नीतीश जी ने गिरगिट को भी पीछे छोड़ दिया है।

दर्जनों माले कार्यकर्ताओं का जत्था शहर में पदयात्रा करते हुए महात्मा गांधी को याद किया और उनके आदर्श को स्थापित करने का संकल्प लिया।सरदार पटेल का कथन,आरएसएस ने वातावरण में जहर घोल दिया है,इसने बापू को हमसे छीन लिया,चरितार्थ हो रहा है।आरएसएस_भाजपा के संविधान_लोकतंत्र विरोधी साजिशों के खिलाफ एकबार फिर मुल्क को एकजुट होना होगा।

