समस्तीपुर में सम्तम् चरण के पंचायत आम चुनाव सरायरंजन एवं मोरवा में होगी संपन्न प्रसाशन अलर्ट पर

समस्तीपुर में सम्तम् चरण के पंचायत आम चुनाव सरायरंजन एवं मोरवा में होगी संपन्न प्रसाशन अलर्ट पर
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

1. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार पंचायत आम चुनाव, 2021 के सप्तम् चरण का मतदान समस्तीपुर जिला अन्तर्गत सरायरंजन एवं मोरवा में दिनांक 15.11.2021 को होना निर्धारित है। मतदान प्रातः 07.00 बजे से 05.00 बजे अपराह्न तक होगा। मतदान ई0वी0एम0 के साथ-साथ मतपत्र पर मोहर लगाकर संपन्न किया जायेगा। मतदान को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुगमतापूर्वक संपन्न कराने हेतु मतदान के अवसर पर सुरक्षित ई0वी0एम0 को रखने हेतु प्रत्येक प्रखंड में पंचायत स्तर पर ई0वीएम0 कलस्टर बनाया गया है। मतदान के दिन ई0वी0एम0 कलस्टर पर सुरक्षित ई0वी0एम0 के सुरक्षार्थ एवं संबंधित ई0वी0एम0 कलस्टर के मतदान केन्द्रों पर ई0वी0एम0 के खराब होने की स्थिति में ई0वी0एम0 बदलने हेतु सरायरंजन-17 एवं मोरवा में 18 दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

2. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मतदान के एक दिन पूर्व दिनांक 14.11.2021 को अपने सम्बद्ध पंचायत के कलस्टर प्वाईंट पर पहुँच कर योगदान करेंगे तथा ई0वी0एम0 कलस्टर पर रखे गये सुरक्षित ई0वी0एम0 की सुरक्षा के साथ-साथ अपने पंचायत से सम्बद्ध ई0वी0एम0 कलस्टर प्वाईंट के सम्बद्ध मतदान केन्द्र पर ई0वी0एम0 खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी/वरीय पदाधिकारी के निदेश के आलोक में संबंधित मतदान केन्द्र पर ई0वी0एम0 बदलने संबंधी कार्रवाई ई0वी0एम0 कलस्टर प्वाईंट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से करेंगे।

3. सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड के प्रत्येक पंचायत स्तरीय ई0वी0एम0 कलस्टर पर मतदान की तिथि को अपने प्रखंड के ई0वी0एम0 सिलिंग टीम से दो-दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button