*विधायक ने किया गर्ल्स कॉमन रूम का शिलान्यास किया। रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

 

रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के डी वी के एन कॉलेज नरहन मे पूर्व में घोषणा किये गर्ल्स कॉमन रूम का उद्घाटन आज दिनांक 18 सितंबर 2019 को स्थानीय विधायक रामबालक सिंह ने किया। जिस पर स्थानीय विघायक रामबालक सिंह के बीच उपस्थित एसएफआई डी वी के एन कॉलेज यूनिट के स्थानीय छात्रों के द्वारा जोरदार विरोध किया गया। विरोध में उनका कहना था कि पूर्व में घोषणा किया गया था गर्ल्स कोमन रूम, चार सोलर लाइट, पीसीसी सड़क, पानी की व्यवस्था, 2013 में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अपने फंड से छात्रावास निर्माण करने का था। वहीँ जेपीएन एस हाई स्कूल नरहन में 7 साल पहले साइकिल सेड का शिलान्यास किया गया था जो अभी तक एक भी नहीं हुआ। यह सभी मांगों को लेकर तथा विधायक के द्वारा अनदेखी करने के विरोध में शिलान्यास के लिए पहुंचे विधायक का जोरदार विरोध किया। इस कार्यक्रम के मौके पर वीरेंद्र कुमार, सरवन कुमार, तारा बाबू, सूरज ,बैजनाथ ,बाबुल सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button