मैक हास्पिटल का विधायक ने किया उद्घाटन
मैक हास्पिटल का विधायक ने किया उद्घाटन

जे टी न्यूज़, केसरिया/पू०च० : केसरिया -लाला छपरा मार्ग मे मैक हॉस्पिटल का शुक्रवार को बिधायक शालिनी मिश्रा ,पूर्व नपं मुख्य पार्षद रजनीश कुमार पाठक व डॉ नुरुल होदा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती मिश्रा ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस हॉस्पिटल के खुल जाने से क्षेत्र के मरीजों को दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बड़े शहरों में स्थापित अस्पतालों की तरह यहाँ सुविधा मुहैया कराया जाएगा।

जिससे क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। इस दौरान मैक हॉस्पिटल के संचालक हसीब खान व मो नदीम के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। संचालक द्वारा बताया गया कि न्यूनतम फी पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज किया जाएगा।

यहाँ इमरजेंसी सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है। मौके पर डॉ कासिफ अली खान, डॉ सोनी सुमन, डॉ जेबा तस्कीन, डॉ नुरूज्जमा के अलावा सीताराम यादव, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मो इशाक आजाद,

संजय किशोर तिवारी, पुर्व मुखिया गुड्डू खान, सदाब अहमद खान, डॉ राजेन्द्र सिंह, देवालाल यादव, पंसस फिरोज अंसारी, नन्द किशोर पाण्डेय,अब्दुल बारी, मुन्ना खान, मुस्तफा अंसारी, नसीमुज्जोहा सहित अन्य मौजूद थे।




