पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को दी जानकारी

जे टी न्यूज़, मधुबनी(राजू प्रसाद): फाईनेन्स कर्मी सरोज कुमार पे० राजकिशोर राय सा० भड़वारी, थाना बेलसंड, जिला-सीतामढ़ी, जो
आर०बी०एल० कम्पनी में पैसा कलेक्शन का काम करते है, के द्वारा बेनीपट्टी धानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया कि दिनांक 14.02.24 को समय करीब पौने पाँच बजे शाम में बेनीपट्टी थानान्तर्गत ग्राम रजवन-मेघवन मुख्य पथ के सुनसान जगह पर इनके बैग में रखा दो लाख सात सौ रूपया नगद, सेमसंग कम्पनी का टैब मोबाईल, लाल रंग के अपाची मोटरसाईकिल पर सवार दो अपरत्धकर्मी द्वारा छीन लिये हैं। जिसके आधार पर बेनीपट्टी थाना काड सं0-31/24, दिनांक-15.02.24, धारा-392 भा०द०वि० के अन्तर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा उपरोक्त लूट की घटना का उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये सामानों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। घटनाकारित किये जाने के संबंध में वादी द्वारा अलग-अलग बयान दिये जाने से विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को लूट की घटना की सत्यता के संबंध में शंका हुई। तत्पश्चात् तकनीकी शाखा एवं अन्य मानवीय सहयोग के आधार पर विशेष टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया, जिससे पता चला कि वादी द्वारा ही कलेक्शन का रूपया हजम करने की नियत से झूठी कहानी बनाई गई। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वादी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुये बतलाये कि कलेक्शन का सारा पैसा हजम करने के नियत से वह अपने ममेरा भाई सुरज कुमार को अपने पास बुलाकर कलेक्शन का सारा पैसा दे दिया तथा थाना में जाकर थानाध्यक्ष को झूठा आवेदन देकर केस दर्ज करवा दिया।

अभियुक्त-01. वादी सरोज कुमार पे० राजकिशोर राय सा०-मड़वारी, थाना बेलसंड, जिला- सीतामढी 02. वादी के ममेरा भाई सुरज कुमार पे० रामबाबु राय सा०-कल्याणपुर, थाना-औराई, जिला- मुजफ्फरपुर को तथाकथित लूट की राशि, टैब एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

मधुबनी पुलिस के द्वारा महज 18 घंटा के अंदर लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए संलिप्त 02 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, तथाकथित लूटे गये रूपये एवं सामानों की बरामदगी किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास के लिए अन्य थानों / जिलों से संपर्क

किया जा रहा है।

बरामद सामानों की विवरणी :-

तथाकथित लूटी गई रूपया एक लाख अरसठ हजार।

तथाकथित लूटी गई टैब एक।

तथाकथित लूटी गई वादी का मोबाईल एक।

विशेष टीम के सदस्यों का नाम :-

नेहा कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी।
पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष गौतम कुमार, बेनीपट्टी थाना।

परि०पु०अ०नि० अभिषेक कुमार, बेनीपट्टी थाना।

परि०पु०अ०नि० संतोष कुमार, बेनीपट्टी थाना।

पुलिस निरीक्षक अजीत प्रसाद सिंह, प्रभारी तकनीकी कोषांग।

सिपाही/891 सुरेश कुमार, तकनीकी कोषांग,

सिपाही/342 मनोहर कुमार, तकनीकी कोषांग।

मोजूद थे।

Related Articles

Back to top button