राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव की अध्यक्षता में महागठबंधन के घटक दलों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव की अध्यक्षता में
महागठबंधन के घटक दलों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा के दौरान रोड शो 26 को अररिया में

जे टी न्यूज, अररिया:
नेता प्रतिपक्ष सह सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के दौरान रोड शो 26 को अररिया में होना है इसी को लेकर राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव के अध्यक्षता में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस सर्किट हाउस अररिया में हुआ।प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव द्वारा यात्रा के रुट जो सुपौल से त्रिवेणीगंज होते हुए रानीगंज, अररिया बस स्टैंड,जीरो माइल से बैरगाछी जोकीहाट होते हुए किशनगंज के लिए प्रस्थान करेगी को लेकर जानकारी दी गई, श्री मनीष यादव जी ने बताया कि भरगामा प्रखंड अंतर्गत अररिया की सीमा में प्रवेश करते ही हजारों की संख्या में लोग अपने अज़ीज़ नेता के स्वागत के लिए खड़े रहेंगे , उन्होंने महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं से कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की साथ ही विश्वास जताया कि नेता प्रतिपक्ष का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल होगा।


वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक जाकिर अनवर ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी और कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता इसके लिए जनसंपर्क में जुटे हुए हैं, साथ ही उन्होंने राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम में राजद के भूमिका की प्रशंसा की

वहीं कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मिन्नत रहमानी ने महागठबंधन सरकार के 17 माह के कार्यकाल को बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि पुरा बिहार आज तेजस्वी जी के नेतृत्व पर भरोसा कर रहा और देश राहुल गांधी जी को उम्मीद की नजर से देख रहा है।


कम्युनिस्ट पार्टी के कैप्टन डॉ एस आर झा ने कहा पार्टी कार्यक्रम में अपनी पूरी भागीदारी निभाएगी और अररिया की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ेगा।

प्रेस वार्ता में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मासूम रेजा जी , कामरेड विजय शर्मा जी, कामरेड इंदिरानंद पासवान जी, राजद जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू, कांग्रेस प्रवक्ता तपन तिवारी, राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ शंभू कुमार ,नगर अध्यक्ष सुशील कुमार विश्वास, प्रखंड अध्यक्ष मो नसीम,अंजार आलम एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button