राजद जिला अध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी के अध्यक्षता में तैयारी हेतु सभा का आयोजन

राजद जिला अध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी के अध्यक्षता में तैयारी हेतु सभा का आयोजन

जे टी न्यूज, वैशाली: हाजीपुर स्थित चौरसिया सभागार में राजद जिला अध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी के अध्यक्षता में 3 मार्च को गांधी मैदान पटना में आयोजित “जन विश्वास रैली” की तैयारी हेतु सभा का आयोजन किया गया, सभा का संबोधन करते हुए, सभा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि हम लोग राजद के सिपाही है, प्रत्येक कार्यकर्तागण राजद के पदाधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र से 3 मार्च को सुबह से गांधी मैदान पहुंचे, ताकि बिहार के जितने भी रैली हुआ सबका रिकॉर्ड टूट जाए, एक नया कृतिमान स्थापित हो और तेजस्वी यादव जी को आने वाले समय में बिहार का मुख्यमंत्री बनना है ,

17 माह में जो कार्य तेजस्वी जी ने किए ,उतना कार्य नीतीश कुमार 17 साल में नहीं किया ,तेजस्वी को लाएंगे विकसित बिहार बनाएंगे, सभा के संबोधन जिला प्रभारी मंत्री जयशंकर यादव, महनार विधायक बीना देवी, शाहिद जमाल, (प्रदेश महासचिव )देव कुमार चौरसिया, (प्रदेश सचिव) शशि भूषण कुमार और शशि सिंह यादव ,मोहम्मद एजाज, (अल्पसंख्यक सेल जिला अध्यक्ष) तारकेश्वर पंडित, (अत्यंत पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष ),शत्रुघ्न लोहिया जी (जिला उपाध्यक्ष) शिवकुमार कुशवाहा( जिला महासचिव), डॉक्टर बिंदेश्वर दास (जिला महासचिव )ललन कुमार, राजकिशोर राय ,रमन लाल यादव, राजदेव राय,कन्हैया दास सहित सैकड़ो नेतागण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button