लदनियां में होली मिलन समारोह का आयोजित
लदनियां में होली मिलन समारोह का आयोजित

जे टी न्यूज, मधुबनी:
लदनियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस बीच प्रखंड परिसर में जमकर अबीर-गुलाल चला। जदयू नेता सत्यनारायण साफी ने जनप्रतिनिधि व क्षेत्र से आये लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी। लोगों ने ढ़ोलक, तबला के थाप पर हारमोनियम के साथ होली के गीत गाए। लोगों ने जमकर होली गाकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया।

प्रमुख प्रमिला देवी द्वारा होली मिलन समारोह में आये लोगों के लिए पुआ-पकवान की व्यवस्था की गयी थी। लोगों ने पुआ पकवान सहित अन्य व्यजनों का भी जमकर लुफ्त उठाया।
इस मौके पर हरिनारायण सहनी,ध्रुवनारायण महतो,विनोद सिंह, दुखी पासवान,विजय राम,हरिओम सिंह, उपेंद्र पासवान, विजय सिंह, चांद कामत,दिलीप कामत, सहित अन्य मौजूद थे।



