भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव एबं सुरक्षा को ले कर किया जागरूकता शिविर का आयोजन

मधुबनी।

मधुबनी भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से कोविड-19 कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन भगवती स्थान मंदिर परिसर में किया गया. जहां लोगों को कोरोना से बचाव हेतु साफ-सफाई एवं मास्क का उपयोग एवं हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने पर चर्चा किया गया. साथ ही नियमित हाथों को साबुन से धोने के लिए कहा गया। गाइड लाइन का पालन करने की कही बात

रेड क्रॉस मधुबनी के प्रभारी डॉ गिरीश पाण्डेय ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. साथ ही नियमित मास्क का उपयोग करें तभी निश्चित रूप से हम करोना पर विजय पा सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया गया।लगातार चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

जागरूरता कार्यक्रम में शंकर प्रसाद, विजय कुमार रमन, तोहिद, राकेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे. गौरतलब है कि भारतीय रेड क्रोस सोसायटी मधुबनी शाखा की ओर से जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button