वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन के द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए अंत्रिम बजट पेश किया

वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन के द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए अंत्रिम बजट पेश किया

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: देश के वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन के द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए अंत्रिम बजट पेश किया। सरकार ने अंत्रिम बजट में चार सेक्टर पर फोक्स रखा,गरीब,महिलायें,युवा और किसान बजट का स्वागत करते हुए।

रालोजद प्रदेश उपाध्यक्ष अनन्त कुशवाहा ने कहां की इस बजट को युवा,भारत की युवा अकाछाओ को सिद्ध करने हेतू,संकल्पित सकारात्मक और उत्साह बर्धक बताते हुए। प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस बजट में तीन करोड़ लखपति जीविका दिदी बनाने का संकल्प है।

अंत्रिम बजट में PM मत्स्य सम्पदा योजना का विस्तार नैनो डी0 ए0 पी0 का उपयोग,जैसे अनेको योजनाओ से देश के किसानो का सस्क्त बनाने का संकल्प भी हैं। इसके अलावा आशा कर्मी बहनो,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओ को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का फैसला भी स्वागत योग हैं।

Related Articles

Back to top button