एम डी कॉलेज परबत्ता के मैदान में नववर्ष के अवसर पर वार्षिक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

एम डी कॉलेज परबत्ता के मैदान में नववर्ष के अवसर पर वार्षिक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
जे टी न्यूज़/गीता कुमार

खगड़िया : प्रखंड मुख्यालय स्थित के एम डी कॉलेज परबत्ता के मैदान में नववर्ष के अवसर पर वार्षिक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तेमथा निवासी नारद यादव के नेतृत्व में आयोजित इस दौड़ में दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिस्पर्धा में दौड़ के साथ-साथ ऊंची कूद एवं गोला फेक मैं पुरुष वर्ग में गोगरी के अभिषेक कुमार ,डुमरिया बुजुर्ग के दीपू कुमार तथा नीलेश कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।जबकि तेमथा के सुमित कुमार हरिणमार के श्यामसुंदर कुमार करना के सुमन कुमार सौरभ कुमार,परबत्ता के साजन कुमार डुमरिया बुजुर्ग के अजीत कुमार शिवम कुमार तथा करना के राजकुमार सफल घोषित किये गये बालिका वर्ग मे करना गांव की आरती कुमारी पल्लवी कुमारी एवं श्रीरामपुर ठुट्ठी की रागिनी कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा करना गांव की अन्नू कुमारी, खीराडीह गांव की मुन्नी कुमारी,करना गांव की कल्पना कुमारी एवं मौसम कुमारी परबत्ता गांव की कुमारी सुप्रिया कुमारी तथा मधु कुमारी को सफल घोषित किया गया।इस दौड़ में सम्मिलित होने वाले सभी सफल अभ्यर्थियों को शॉपिंग के प्रोपराइटर कुमार उदयचंद्र भगत के द्वारा पुरस्कार के रुप मे वस्त्र ए्वं नगद राशि दिया गया वहीं उन्होंने बताया कि युवाओं में देश सेवा की भावना को लेकर इस इलाके में हमेशा से ही उत्साह रहता है।

 

सेना तथा पुलिस की बहाली में यहां के युवा जोर शोर से भाग लेते रहे हैं तथा चयनित होकर देश की सेवा करते आए हैं।उनके इसी भावना को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है। प्रशिक्षक नारद यादव ने बताया कि इस मैदान मे कड़ी तैयारी के बाद युवक एवं युवतियां बड़ी संख्या में सिपाही भर्ती तथा सेना के लिए चयनित हुई हैं.विश्वास है की यह सिलसिला बरकरार रहेगा मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता दशरथ दास ने रुपम चंद्र,अंकित कुमार,सुधारंजन सिंह,दीपक कुमार सिंह,संजय कुमार,सिंटू कुमार संजीव कुमार शंभू कुमार कृष्णा कुमार,सुशांत गुड्डू पवन अमन,छोटू राजा अमित विकी रवि सोनू अमरेश समेत सैंकड़ों युवा मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button