जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

अररिया।

सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ बड़े हर्षोउल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती को माल्यार्पण एवं वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर अररिया जिले के गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में मिथिलेश कुमार सिंह, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय, विशिष्ट अतिथि राजेश रंजन, प्राचार्य मोहिनी देवी स्कूल, अभिनंदन नौटियाल प्रशासक मोहिनी देवी स्कूल, नवेन्दु कुमार, कमांडेंट 52 एस.एस.बी अररिया, अजय कुमार लिखावट सुधार विशेषज्ञ सहित विद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्य, शिक्षक गण तथा माइग्रेशन बच्चों के अभिभावकगण आदि भी मौजूद थे। इस अवसर पर लिखावट सुधार विशेषज्ञ अजय कुमार जी ने बच्चों को बताया कि कैसे सुलेख बच्चों की सफलता को 20-25 प्रतिशत अधिक सुनिश्चित करते हैं। बल्कि माना तो ये भी जाता है कि गंदे अक्षर अधूरी शिक्षा की निशानी है। नवेन्दु कुमार जी ने बच्चों को बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के सामंजस्य से ही भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। अभिनंदन नौटियाल जी ने बताया कि हमारा भविष्य हमारे लिए कट्टर चुनौती लेकर खड़ा है। अतः आवश्यक है कि हम अपने पाठ्यक्रम से आगे बढ़कर स्वयं को तैयार रखें। राजेश रंजन जी ने भी बच्चें के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने परिवेश के प्रति जाग्रत रहने की नसीहत दी। विशिष्ट अतिथि महोदय ने बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि वे सिर्फ नौकरी के लिए तैयार न होकर जीवन मूल्यों को भी बनाए रखें।

बच्चों को संबोधित करते हुए उपप्राचार्य महोदय राजकुमार मिश्र ने बच्चों को एक कविता के माध्यम से जीवन मूल्यों को समझाया। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री सुशांत कुमार झा ने सभी गणमान्यों के संदेश को साररूप में बताते हुए बच्चों को जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को स्वीकार करते हुए उसमें अपने मुताबिक सही चयन की सलाह दी। इस प्रकार सत्रारंभ कार्यक्रम बच्चों में उत्साह व नव जीवन-ज्योति प्रज्ज्वलित करते हुए पुर्ण हुआ। उद्देश्य की दृष्टि से यह कार्यक्रम सफल रहा। इस अवसर पर केरल के पुडुचेरी से आये माइग्रेशन के अभिभावक गण के द्वारा विद्यालय को प्रतीक चिन्ह उपहार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के जीव विज्ञान शिक्षक एस. के झा सर के धन्यवाद ज्ञापन व गुरूवंदना के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button