सरपंच संघ ने वंशावली एवं नोटिस तमिल के लिए हो चौकीदार की व्यवस्था की उठाई मांग

सरपंच संघ ने वंशावली एवं नोटिस तमिल के लिए हो चौकीदार की व्यवस्था की उठाई मांग

जे टी न्यूज, अररिया:
ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने तथा सरकार द्वारा दिए गए अधिकार जमीन पर उतरने के लिए सरपंच संघ ने कमर कस ली है। सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष कुमुद रंजन सिंह ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अलग अलग ज्ञापन देकर ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने तथा सरकार द्वारा दिए गए अधिकार को लागू करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक अररिया को आवेदन में बताया गया कि पंचायती राज विभाग पटना के पत्रांक 9368 दिनांक 21अगस्त 2023 के आलोक में ग्राम कचहरी में वादों के नोटिस तामील हेतु चौकीदार की सेवा उपलब्ध कराने को लेकर दिए गए आदेश को पारित किया जाए तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया गया कि पंचायती राज विभाग बिहार पटना के पत्रांक 16184 दिनांक 27 दिसंबर 2023 के आलोक में नियम प्रक्रिया के साथ वंशावली निर्गत करने के लिए विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया था। किंतु दो माह बीत जाने के पश्चात भी विभाग के द्वारा अब तक अररिया जिले के सरपंच को ग्राम कचहरी के माध्यम वंशावली निर्गत करने हेतु आदेश पत्र निर्गत नहीं किया गया है। जिसके कारण पंचायत के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही सीधे तौर पर राजस्व की क्षति भी हो रही है।

बताया गया कि जिले के 211 ग्राम पंचायत में वादों का नोटिस तामील हेतु चौकीदार की सेवा सुनिश्चित किया जाए। बताया गया कि आदेश जारी होने के छह माह बाद भी जिले में किसी भी ग्राम कचहरी में चौकीदार की सेवा उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे सभी पंच, सरपंचों के बीच नाराजगी है। अधिकार नहीं मिलने से जिले के पंच, सरपंच आक्रोशित हैं। संघ के जिला अध्यक्ष कुमुद रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह ने शुक्रवार को आवेदन देकर जल्द ग्राम कचहरी में नोटिस तामिला करने के लिए चौकीदार तथा वंशावली बनाने हेतु ग्राम कचहरी को संपूर्ण अधिकार उपलब्ध कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button