पुलिसकर्मी से कस्टम विभाग के अधीक्षक का बदसलूकी करना पड़ा महंगा…।

पुलिसकर्मी से कस्टम विभाग के अधीक्षक का बदसलूकी करना पड़ा महंगा…।

ठाकुर वरुण कुमार/रंजीत डे।

पटना::- पूरा देश जहां एक ओर कोरोना वायरस की चपेट से जूझ रहा है वहीं सरकार और प्रशासन लोगों से घरों में रहकर अपील करते नजर आ रहे हैं और लॉक डाउन का पालन सही से करने की हिदायत भी दे रहे हैं ऐसे में कुछ एक लोग जो इस लोक डाउन के पालन को ना मानकर सड़कों पर बिना वजह निकल रहे हैं l

राजधा की सड़कों पर लगे चेक पोस्ट और बैरिकेडिंग पर पुलिस बल की और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है l

ऐ में पटना के कुर्जी मोड़ पर सोमवार की सुबह बेवजह निकले कस्टम विभाग के अधीक्षक को वाहन के साथ पकड़ कर पुलिस ने चालान काट दिया जिसके बाद व्यक्ति ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदसलूकी किया और उसके साथ हाथापाई भी की जिसके बाद पाटलिपुत्र थाने ने कार्रवाई करते हुए उसे थाने लाई और उस पर उचित कार्रवाई कर दी है

इस मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसपी अमरकेस डी ने बताया कि गाड़ी का चालान काटने पर पुलिस के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है इस पर पुलिस उचित करवाई करेगी ।

 

Related Articles

Back to top button