लोक सभा चुनाव को लेकर जागरूकता एवं लोकतंत्र निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने की जीविका दीदी ने ली शपथ
लोक सभा चुनाव को लेकर जागरूकता एवं लोकतंत्र निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने की जीविका दीदी ने ली शपथ
जे टी न्यूज, मधेपुरा(मनीष यादव) : सदर प्रखंड के सागर सीलएफ के नेतृत्व मेें शुक्रवार को लोकसभा आम निर्वाचन-24 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से विशेषकर गो में जिसमें जीविका दीदी,कर्मियों सहित काफी संख्या में महिला-पुरूष, युवाओं के द्वारा हाथों में तख्ती लेकर ‘‘अप्पन वोट, अप्पन अधिकार, मतदान को लेकर तैयार। सागर सीएलएफ ने ठाना है,मतदान प्रतिशत बढ़ाना है” “लोकतंत्र हमसे, वोट करें गर्व से” “लोकतंत्र की है यह पहचान, जरूर करें मतदान” आदि नारा के साथ पूरे उरसव एवं उत्साह के वातावरण में भाग लिया गया। इस दौरान । मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा जिला के मिशन को लेकर लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गयी है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदान के महत्त्व को समझें, मतदान से लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया जाता है दीदी के द्वारा विशेषकर युवा मतदाताओं से अपील किया गया कि लोकतंत्र के महापर्व मतदान में आप अपनी भागीदारी अवश्य करें। यदि आपका मधेपुरा जिला के मतदाता सूची में नाम है, और जिला से बाहर है, तो आप मतदान को अपने अन्य कार्यो के साथ अति आवश्यक कार्य मानते हुए समय निकालकर मतदान करने अवश्य आयें तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें। जीविका दीदी ने अपील करते हुए कहा कि चुनाव के इस महापर्व में अपना मत देकर लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करें। इस कार्यक्रम में सागर सीएलएफ के अध्य्क्ष पुनीता देवी के अध्यक्षता में किया गया ,जिसमे सीएलएफ के सचिव गीता देवी ,कोषाध्यक्ष, रीता देवी ,एवं सीएलएफ स्तर के सभी कैडर् एवं जीविका दीदी, आदि कर्मी मौजूद रहे।