जयनगर स्टेशन से कोलकाता स्टेशन के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
जयनगर स्टेशन से कोलकाता स्टेशन के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
जे टी न्यूज़, जयनगर:
सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को मिली रेलवे की तरफ से बड़ी सौगात जयनगर रेलखंड पर गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 03185 कोलकाता-जयनगर स्पेशल,गाड़ी संख्या 03185 कोलकाता जयनगर समर स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से 23:50 बजे खुलकर अगले दिन शनिवार को 14.20 बजे जयनगर पहुंचेगी 13 अप्रैल से 15 जून तक हर शनिवार को खुलेगी गाड़ी संख्या 03186 जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून तक हर शनिवार को जयनगर से 15:20 बजे खुलकर रविवार को 05:10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। जयनगर-कोलकाता समर एसी तृतीय श्रेणी के 1 कोच,एसी चेयरकार श्रेणी के 1 कोच,चेयरकार के 7 कोच शयनयान श्रेणी के 2 कोच व दो साधारण कोच लगेगे। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दिया है।