शॉर्ट सर्किट से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग के घर में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग के घर में लगी आग


जे टी न्यूज़, पटना : बोरिंग रोड के साउथ कृष्ण पुरी सतही लाल बहादुर शास्त्री मार्ग में एक घर में लगी आग. आग का कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर घर का सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है . सूचना मिलते ही अग्निशमन की 5 बड़ी गाड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची. अग्निसमन अधिकारी के अनुसार पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी है उसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है घर में तीन से भरे हुए सिलेंडर थे दो सुरक्षित निकाल लिया गया है एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. हालांकि पड़ोसियों का कहना है कि दो सिलेंडर ब्लास्ट होने की आवाज आई है सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरे घर में जहां आग लग गई तो वही घर के अधिकांश दीवार टूट गया है अग्निशमन की टीम मलवे को बाहर निकालने में जुटी है. इसी इस घटना में कोई जान मार के हताहत होने की सूचना नहीं है इस घर में ऊपर में मकान मालिक रहते थे और नीचे में बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल चलते थे हालांकि उस वक्त हॉस्टल में कोई भी छात्र-छात्रा नहीं थे.

Related Articles

Back to top button