पूर्व डीएसपी सह पटना साइंस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अखिलेश कुमार ने किया नॉमिनेशन यह लड़ाई मेरी है ही नहीं। यह लड़ाई अररिया की जनता के साथ साथ पूरे देश के युवाओं की है: डा. अखिलेश
पूर्व डीएसपी सह पटना साइंस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अखिलेश कुमार ने किया नॉमिनेशन
यह लड़ाई मेरी है ही नहीं। यह लड़ाई अररिया की जनता के साथ साथ पूरे देश के युवाओं की है: डा. अखिलेश
अररिया।
अररिया के मिल्की डुमरिया निवासी बहुत बड़े शिक्षाविद पूर्व
डीएसपी सह पटना साइंस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अखिलेश कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान के समक्ष निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। कक्ष से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से रू ब रू होते हुए उन्होंने कहा कि अररिया की आम जनता और सम्पूर्ण देश की युवाओं की तरफ से मैंने अररिया लोकसभा संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया । मैं प्रथम दिन से कह रहा हूं – यह लड़ाई मेरी है ही नहीं। यह लड़ाई अररिया की जनता के साथ – साथ पूरे देश के युवाओं की है । जीतना या हारना उन्हीं को है । हमें जो करना था वो कर दिया । गेंद आप सबों के पाले में हैं ।