आर जे डी उम्मीदवार पूर्व मंत्री सह जोकीहाट के विधायक शाहनवाज ने किया नामांकन

नामांकन से पूर्व शाहनवाज ने अम्मी,चाची,परिजन से लिया आशीर्वाद और अब्बा के कब्र पर जा कर किया ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश

आर जे डी उम्मीदवार पूर्व मंत्री सह जोकीहाट के विधायक शाहनवाज ने किया नामांकन

नामांकन से पूर्व शाहनवाज ने अम्मी,चाची,परिजन से लिया आशीर्वाद और अब्बा के कब्र पर जा कर किया ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश

सिसौना/अररिया/डा. रूद्र किंकर।

अपने जन्म स्थली सिसौना जोकीहाट आवास से नामांकन के लिये निकलने से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सीमांचल के गांधी मरहूम तस्लीम साहब के छोटे साहबजादे पहले अम्मी और चाची से दुआएँ लीं और अब्बा के कब्र पर जा कर ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश किया। उन्होंने कहा कि अपने बुजुर्गों की दुआ हमेशा मेरे साथ रही है और यही मुझे हिम्मत देती है। आप तमाम लोगों से भी दुआ व आशीर्वाद की गुज़ारिश है। अररिया पहुंच नामांकन हेतु निर्धारित स्थल निर्वाची पदाधिकारी, 09-अररिया संसदीय क्षेत्र -सह- जिला पदाधिकारी, अररिया, श्रीमती इनायत खान के कार्यालय वेश्म में अपने प्रस्तावकों के साथ शाहनवाज आलम ने नॉमिनेशन किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, पूर्व एम एल ए अनिल कुमार यादव, पोलो झा, राजद प्रवक्ता विश्वास जी आदि साथ दिखे।

बता दें कि अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का तीसरे चरण में दिनांक 07 मई 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है। जिसको लेकर जिला स्तर पर निर्वाचन से संबंधी समस्त तैयारियां प्रगति पर है। वहीं दूसरी तरफ नाम निर्देशन/नामांकन की भी प्रक्रिया जारी है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 12 अप्रैल 2024 से दिनांक 19 अप्रैल 2024 तक (अवकाश दिवस छोड़कर) नाम निर्देशन/नामांकन की तिथि पूर्व से निर्धारित है। इसी क्रम में आज दिनांक 18.04.2024 को शाहनवाज ने नामांकन कर सीधे सभा स्थल गए।

Related Articles

Back to top button