झंझारपुर लोकसभा चुनाव को लेकर 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन 19 अप्रैल शुक्रवार को नामांकन की रखी गई है अंतिम तारीख

झंझारपुर लोकसभा चुनाव को लेकर 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

19 अप्रैल शुक्रवार को नामांकन की रखी गई है अंतिम तारीख

जेटी न्यूज़ , मधुबनी :
मधुबनी झंझारपुर लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी उम्मीदवारों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। महागठबंधन की ओर से वीआईपी की टिकट पर पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ और बसपा की टिकट पर पूर्व विधायक गुलाब यादव ने अपना नामांकन कराया। वहीं पीपुल्स पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक से गंगा प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र भरा। वही बात और निर्दलीय राजीव कुमार झा ने वहीं बतौर निर्दलीय राजीव कुमार झा ने भी झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन कराया। विद्यानंद राम वाजिब अधिकार पार्टी, मदन कुमार महतो निर्दलीय एवं गौरी शंकर साहू ने निर्दलीय नामांकन कराया है। जबकि जदयू के रामप्रीत मंडल ने गुरुवार को भी दूसरे सेट में नामांकन किया है।
झंझारपुर लोकसभा के आरओ बनाए गए एडीएम शैलेश कुमार ने उम्मीदवारों का नामांकन पत्र लिया।


दोनों दिग्गज प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान समर्थकों से शहर में चारों तरफ काफी भीड़ बढ़ गई थी। सभी समर्थक अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में जमकर नारे लगा रहे थे हालांकि कलेक्ट्रेट के आसपास किसी भी तरह के भीड़ को प्रवेश नहीं करने दिया गया।

Related Articles

Back to top button