उजियारपुर लोक सभा के लिए राजद के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने किया नामांकन
उजियारपुर लोक सभा के लिए
राजद के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने किया नामांकन
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: 22- उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राजद के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता के द्वारा नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार तिवारी के समक्ष दाखिल किया गया। उनके द्वारा 2 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। प्रथम सेट में नामांकन पत्र के प्रस्तावक राम लवलीन राय ,134- विधान सभा क्षेत्र के तो दूसरे सेट के प्रस्तावक मुमताज आलम ,130 – पातेपुर विधान सभा क्षेत्र के हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष आलोक कुमार मेहता के द्वारा शपथ लिया गया।